बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाली अभिनेत्री ओर अभिनेता दोनो की फैंस फॉलोविंग लगातार बढ़ती जा रही है.आज के दौर में अभिनेत्रिया किसी भी तरह से अभिनेताओं से कम नहीं है.बॉलीवुड के शुरआती दौर में जहां एक ओर अभिनेत्रियों की फीस और उनको तवज्जो कम दी जाती थी वहीं दूसरी ओर बीसवीं सदी की बात करे तो अभिनेत्रियों ने फीस के मामले में कई बार अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया है.आज कई फिल्मों में एक्ट्रेस के रोल को अहम किरदार माना गया है.उनकी इमेज से यह बात सबने मान ली है कि महिला किरदार को भी अच्छे से लिखा जा सकता है.आज आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनमे अभिनेत्रियों ने हीरो से ज्यादा फीस ली है.चलिए देखते है बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही हिट फिल्मों के बारे में–
1.माधुरी दीक्षित–90 के दश्क की सबसे हिट अभिनेत्री जिसने अपने एक्टिंग से सबको दीवाना कर दिया था.उनकी फिल्मों में चुलबुली आवाज़ और उनका कपड़ों का स्टाईल सबको खूब पंसद आया था.आप माधुरी दीक्षित की सफलता का पता इस से लगा सकते हो कि 1999 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म हम आपके है कोन में उन्होंने सलमान खान से भी ज्यादा फिल्म का चार्ज लिया था.
2.कंगना रनौत–बॉलीवुड की लफ़ड़ा क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनौत किसी से भी कम नहीं है.उन्होंने कई फिल्मों में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड हासिल किए.महिला केंद्रित फिल्मों में सबसे बड़ा योगदान है.एकल किरदार वाली फिल्मों में अपने खुद के मेहनत ओर लगन के दम पर हिट साबित हुई है.कंगना रनौत अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा सुर्ख़ियों मे बनी रहती है.फिल्मों में अपने अभिनय के कंगना की फिस हमेशा हाई बनी रहती है.उन्होंने राजकुमार राव के साथ बनी फिल्म जजमेंटल है क्या में उनकी फीस मेल अभिनेता से ज्यादा थी.
3.करीना कपूर–बॉलीवुड में अपने डिम्पल से सबको दीवाना बना चुकी करीना कपूर को बेबो के नाम से जाना जाता है.उन्होंने फिल्मी दुनिया में बहुत शोहरत कमाई है.उनका नाम बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री में लिया जाता है.
करीना कपूर की कई फिल्मों में उन्होंने अपनी फीस लीड एक्ट्रेस मेल से ज्यादा ले चुकी है.इन अभिनेताओं में अर्जुन कपूर इमरान खान जैसे एक्टर्स का नाम शामिल है.
4.दीपिका पादुकोण–बॉलीवुड की सबसे अधिक फीस लेने वाले अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को किसी परिचय की जरूरत नहीं है.फिल्मों में उनकी उपस्थिति ही काफी होती है ओर फिल्म हिट हो जाती है.उन्होंने कई फिल्म में अपने लीड एक्टर्स मेल से भी ज्यादा फीस के चुकी है ।
