छोटे पर्दे पर सलमान खान का एक अलग ही फैन बेस मजूद हैं, जो लोग सलमान खान की फ़िल्में पसंद नहीं भी करते वह भी सलमान के शो बिग बॉस का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में इस साल बिग बॉस 14 का इंतजार लोगों के लिए बहुत लंबा हो गया था.हालाँकि अब सलमान खान के फैंस के लिए बिग बॉस 14 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 4 अक्टूबर को आपको बिग बॉस 14 कलर्स के चैनल पर देखने को मिलेगा. सलमान खान 1 अक्टूबर से ही इसकी शूटिंग शुरू करने वाले हैं.
सलमान खान अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स के चलते बिग बॉस 14 की शूटिंग 1 अक्टूबर से शुरू करने वाले हैं. 4 अक्टूबर यानी रविवार के दिन इसके प्रीमियर के साथ ही कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा किया जाएगा. इस बार सलमान खान बिग बॉस 14 के साथ-साथ अपनी आने वाली फिल्म “राधे” की भी शूटिंग शुरू करने वाले हैं.शो के मेकर्स का कहना है की, वैसे तो बिग बॉस की शूटिंग एक दिन एडवांस में शूट होती हैं. लेकिन सलमान खान के पास और प्रोजेक्ट होने के कारण हमने इस बार शूटिंग तीन दिन के एडवांस में करने का फैसला किया हैं. यानी आप टीवी पर जो भी एपिसोड देखेंगे वो 3 दिन पुराना होने वाला हैं.
इसको लेकर एक चिंता यह भी है की, कौनसा कंटेस्टेंट घर से बाहर जाता है या अंदर आता है. उसकी सूचना मीडिया में पहले ही होगी, जिस वजह से शो में सस्पेंस का मतलब नहीं रह जाएगा. ऐसे में शो के मेकर्स को उम्मीद है की, सलमान खान जल्द से जल्द अपनी फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग पूरी करके बिग बॉस की शूटिंग को वापिस ट्रैक पर ले आएंगे.वहीं बात करें बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने वाली निया शर्मा की तो बताया जा रहा है की इन्होने शो से अपना नाम वापिस ले लिया हैं. अब यह एक TRP स्टंट हैं या फिर सच में वो हट चुकी है यह भी आपको 4 अक्टूबर को ही देखने को मिलेगा.