इंग्लैंड की राजधानी लंदन में एक लड़की सोशल नेटवर्किंग का शिकार हो गई जहां इंस्टाग्राम पर उस लड़की ने एक युवक से बातचीत की मगर यह बातचीत करना उस लड़की को बेहद भारी पड़ गया जिसके कारण उस लड़की को 1 दिन में 17 पुरुषों के साथ सोना पड़ा जिससे वह एस्कॉर्ट के चंगुल से छूट सके एक इंटरनेशनल रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी एस्कॉर्ट टॉयलर जो वॉकर ने 16 साल की एक व्यक्ति को 17 लोगों के साथ संबंध बनाने पर मजबूर कर दिया जिससे वहां की कोर्ट ने इस 23 वर्षीय एस्कॉर्ट को 16 महीने की कैद की सजा सुनाई है और साथ ही उसे 2 साल के लिए निलंबित कर दिया गया हैं.
आज के आधुनिक समय में हर इंसान के लिए जितनी सुविधाएं हो गई है उतनी ही वे उनके लिए मुसीबत ही बनती जा रही है सोशल नेटवर्किंग साइट जितना लोगों के लिए जरूरी हो गई है उतना ही यह घातक भी साबित होती जा रही है इसका जीता जागता उदाहरण आपको बता देते हैं हम इंग्लैंड की राजधानी लंदन में एक लड़की सोशल नेटवर्किंग का शिकार हो गई जहां इंस्टाग्राम पर उस लड़की ने एक युवक से बातचीत की मगर यह बातचीत करना उस लड़की को बेहद भारी पड़ गया,
जिसके कारण उस लड़की को 1 दिन में 17 पुरुषों के साथ सोना पड़ा जिससे वह एस्कॉर्ट के चंगुल से छूट सके एक इंटरनेशनल रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी एस्कॉर्ट टॉयलर जो वॉकर ने 16 साल की एक व्यक्ति को 17 लोगों के साथ संबंध बनाने पर मजबूर कर दिया जिससे वहां की कोर्ट ने इस 23 वर्षीय एस्कॉर्ट को 16 महीने की कैद की सजा सुनाई है और साथ ही उसे 2 साल के लिए निलंबित कर दिया गया हैं उस लड़की के आगे मजबूरी यह रही एस्कॉर्ट से लिए हुआ कर्जा चुका सके,
80 पाउंड आधे घंटे के हिसाब से उस लड़की ने चार्ज किया और वही कमाई का एक हिस्सा 700 पाउंड खुद ने रखा और लड़की को 3000 हजार के आसपास दे दिया वह लड़का उस युक्ति को बेहद दर्दनाक तरीके से इस जाल में धकेलता चला गया मजबूरन उस लड़की को यह काम करना पड़ा मगर अदालती फैसले के बाद उस लड़के को सजा मिली और इस घिनौने अपराध के लिए उसे जेल में डाला गया ।
