दोस्तों आज के समय में कंगना को किसी पहचान की जरुरत नहीं है और नहीं कोई मुंबईवासी ऐसा होगा जो की कंगना को नहीं जनता होगा,दोस्तों कंगना ने कई फिल्मो में काम किया कुछ हिट फिल्मे भी दी है,मगर ज्यादा पहचान इन को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के हादसे से मिले,बेबाक बोलने वाली इस महिला एक्टर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ अकेले ही विरोध का मोर्चा खोल दिया था,जिसमे देश के कई संघटनो ने देश वासियों ने इन का साथ दिया और इन की आवाज़ के साथ आवाज़ मिलाई,
बॉलीवुड में अभिनेत्रियां सुर्ख़ियों में बनी रहती है.कुछ अभिनेत्रियां अपने बयानों और अपने कार्य से चर्चा का विषय बनी रहती है.एक ऐसी ही अभनेत्री है कंगना रनौत जो बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे विवादास्पद बयान देने वाली अभिनेत्री है.हमेशा अपने बातो से सुर्खियों में रहती है.कंगना ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है और लिखा की वे 2021 में केदारनाथ का दर्शन करना चाहती है.
आपको जानकारी दे देते है उनकी यह फोटो 2017 की है जिसमें वे अपनी माता के साथ काशी शिवनाथ शिवलिंग की पूजा करते हुए फोटो शेयर किया है.कंगना ने कहा कि उन्होंने अब तक 7 शिवलिंग के दर्शन कर लिए है अब उन्हें केदारनाथ जाकर दर्शन करके पूरे आठ शिवलिंग दर्शन हो जाएंगे.कंगना रनौत ने इसके साथ ये भी लिखा फिर वे जगन्नाथ पूरी की दर्शन हेतु जाना चाहती हूं.कंगना रनौत अपने आपको पक्का शिवभक्त बताती है
ओर उनका कहना है आज में इस मुकाम पर शिवजी की आशीर्वाद से है.उनका मानना जीवन हर समस्या का इलाज शिवभक्ति मे है.कंगना रनौत ने ये दशन झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी पर आधारित फिल्म मलिकार्जुन पर किए थे.आपको बता दे कंगना रनौत ने इसके लिए 20 किलो वजन बढ़ाया था.कंगना रनौत हाल ही में चल रहे किसान आंदोलन पर ट्विट कर काफी सुर्खियों में रही थी
उनके ओर दलजीत सिंह के बीच हुई बहस बाजी ने सोशल मीडिया पर सबने देखा था.कंगना रनौत अपने फिल्मी करियर मे बहुत जगह अपने बेबाक अंदाज से जगह बनाई है.आपकी बता दे केदारनाथ मे शिवलिंग एकमात्र प्राकृतिक बर्फ से बना हुआ शिवलिंग है.जो अपनी अलोकिक शक्तियों के लिए पूरे भारत मे फेसम है.कंगना रनौत बॉलीवुड ने डेब्यू 2006 में किया था.उसमे अभिनय के कि फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस दिया गया था.यह फिल्म गेंगस्टर थी.कंगना रनौत को पद्मा श्री से भी समनित किया जा चुका है.कंगना फोर्ब्स सूची की सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में छह बार जगह बना चुकी है.कंगना का जन्म 1987 में नई दिल्ली में हुए था.कंगना रनौत को नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया था 2008 में उनकी फिल्म फैशन के लिए.कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए बॉलीवुड में सुर्खियों में बनी रहती है.