दोस्तों शादी करने का कई लोगो का सपना होता है,कुछ लोग चाहते है की वो माँता पिता की मर्ज़ी से शादी करे,तो कुछ लोगो का मानना है की जेवण उनको गुज़ारना है तो जीवन साथी भी उनकी पसंद का होना चाहिए,और उससे भी बढ़कर अगर इंसान को किसी से प्यार हो जाये तो वो इस्को शादी की मंज़िल तक ज़रूर पहुंचना चाहते है,आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के नाम बता रहे हैं, जिन्होंने तलाकशुदा महिलाओं से प्यार करके उनके साथ अपना घर बसाया. इन क्रिकेटर्स ने ना तो दुनिया की परवाह की और ना ही अपनों की. तो आईये जानते हैं,इन क्स्तारो के बारे में ।
1-शिखर धवन एक भारतीय राईट आर्म बॉलर हैं. उन्हें आईपीएल के दौरान दिल्ली टीम के लिए खेलते देखा गया है. शिखर की शादी बॉक्सर आयशा से हुयी है. ख़ास बात यह है कि शिखर ने जब आयशा से मोहब्बत की तो वह पहले से तलाकशुदा थीं और उनकी दो बेटियां भी थीं. वहीँ उम्र की बात करें तो दोनों में दस साल का बड़ा अंतर है,पर जब मोहब्बत परवान चढ़ती है तो कोई भी बंदिश दो प्यार करने वालो को रोक नहीं सकती ।
2-अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेटर हैं साथ ही वह कप्तान भी रह चुके हैं.अनिल कुंबले का जन्म बैंगलोर हुआ, और बड़े हो कर उन्होंने कईं रिकॉर्ड स्थापित किए. इनकी शादी चेतना कुंबले से हुई है. चेतना पहले से तलाकशुदा थी और अनिल से शादी करने से पहले उनकी एक बेटी भी उनके साथ थी.पर अनिल कुंबले ने चेतना से शादी की,और आज दोनों साथ में खुश है ।
3-मुरली विजय की लव स्टोरी काफी शॉकिंग है,पर प्यार उनका सच्चा था,ये क्रिकेट जगत के नामी-गिरामी चेहरे हैं. उन्हें अपने ही साथी प्लेयर दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता से प्यार हो गया था. कहा जाता है कि कार्तिक के साथ शादी के रिश्ते में होते हुए भी निकिता और मुरली का अफेयर चल रहा था. ऐसे में दिनेश से तलाक होने के बाद निकिता और मुरली विजय ने शादी रचा ली,और दोनों एक दूसरे के साथ है ।
4- मोहम्मद शमी अपने खेल के अलावा भी अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में आ गये थे,उन्हें हसीं नाम की एक महिला से प्यार हो गया था, हसीन की पहली शादी एक किराना दुकानदार से हुई थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया था.
इसके बाद एक मैच में चीयरलीडर के तौर पर हसीन की मुलाकात शमी से हुयी और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. हसीन जहां की तलाक के बाद एक बेटी भी थी. हालाँकि अब हसीन जहां और मोहम्मद शमी का भी तलाक हो चुका है ।
5-वेंकटेश एक समय में तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर मशहूर थे. उन्होंने साल 1996 में जयंती से शादी की थी. इनकी मुलाकात कॉमन फ्रेंड अनिल कुंबले ने करवाई थी. जयंती पहले से तलाकशुदा थी लेकिन वेंकटेश उनको दिल दे बैठे,और शादी के बंधन में बन गए।