आईपीएल आज दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू लग बन चुकी है.आईपीएल में आज दुनिया की एक बहुत बड़ी आबादी हिस्सा बन गई है.आईपीएल के 13 संस्करण पूरे होने पर हर टीम अपने अपने फैंस के साथ प्रसिद्ध है.आईपीएल में अन्य लीग में मुकाबले पैसों कि भरमार है.हर फ्रेंजाइजी अपने अपने प्लयेर के लिए लाखो करोड़ों खर्च करती है.इस लीग को आज दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.आईपीएल में बहुत सी टीम जुड़ने का प्रयास करती है लेकिन उनका बीसीसीआई से अनुबंध नहीं हो पाता है.दुनिया का हर खिलाड़ी आईपीएल में खेलने को इच्छा रखता है.हर टीम की इच्छा होती है वो बेस्ट प्लेयर का चुनाव करें अपनी टीम के लिए.आप सभी जानते है ये क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट है मात्र 20 ओवर का गेम होता है.हर टीम में धमाकेदार प्लयेर होते है जो उनकी टीम की जीत में अहम योगदान देते है.लेकिन हर टीम हरफनमौला खिलाड़ी चाहती है जिसे ऑलराउंडर कहते है.ये प्लेयर टीम ने बैटिंग,बॉलिंग ओर फिल्डिंग में सबसे आगे होता है.चलिए आपको कुछ भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताते है जिन्होंने आईपीएल में अपनी धाक छोड़ी है–
इरफान पठान(43.72 करोड़)–
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने कैरियर में सबको अपनी बॉलिंग ओर बैटिंग का दीवाना कर दिया था.इरफान ने आईपीएल में कई टीम के हिस्सा बने जैसे पंजाब,दिल्ली केपिटल,चेन्नई सुपर किंग्स,राइजिंग पुणे सुपर ज्वाइंट ओर गुजरात लॉयन्स.इरफान पठान ने अपने क्रिकेट की शरुआत बड़ोदा से कि थी.आईपीएल सीजन 2011 से 2013 में दिल्ली के लिए उनका बेस्ट सीजन था.
पीयूष चावला (49.37करोड़)–
पीयूष चावला का इंटरनेशलन करियर उचाई पर नहीं जा सका था.उनकी बॉलिग ने दुनिया में अपनी पहचान नहीं बनाई.लेकिन आईपीएल में उनकी डिमांड हमेशा रही.आईपीएल की कई फ्रेंजाइजी ने उनके खेल से प्रभावित होकर अपनी टीम में शामिल किया था.हाल ही में संपन्न आईपीएल सीजन 2020 में चेन्नई ने मोटी रकम दी.


रविन्द्र जडेजा(70 करोड़)–
रविन्द्र जडेजा ने आईपीएल की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स से कि उसके बाद चेन्नई ने उसे खरीदने के लिए 9.2 करोड़ की भारी भरकम राशि खर्च की.चेन्नई टीम का इतना कामयाब होने के पीछे इसके ऑलराउंडर का ही हाथ है.जडेजा फिलहाल चेन्नई की टीम में अपनी सेवाएं दे रहे है.ओर लगातार अच्छा प्रदर्शन से सबको दीवाना बना दिया है ।