दोस्तों बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस है,जिन्होंने अपने समय में बहुत नाम और पैसा कमाया है,हलाकि अब बॉलीवुड में वो कम एक्टिव है,और एक दुक्का ही फिल्मे करते है । पर दोस्तों शायद ही आप जानते होंगे की इनकी लाइफस्टाइल कितनी शानदार है,और ये कितने करोड़ के मालिक है,आज हम आपको बॉलीवुड के स्टार पुत्र बॉबी देओल के बारे में बताने जा रहे है,बॉबी देओल के कई फेन्स रहे है,आज भी उनके फेन्स उनको बेहद चाहते है, हाल ही आयी उनकी वेबसीरीज़ ”आश्रम”सुपरहिट रही है ।
बॉबी देओल की संपत्ति की बात करे तो उन्होंने जीवन में काफी कुछ हॉल किया और ये सब उनकी मेहनत का नतीजा है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉबी देओल की कुल नेट वर्थ 60 करोड़ के करीब है वो अपनी कमाई फिल्मों और विज्ञापन से करते है,बॉबी देओल काफी ख़ुशी है की उन्होंने मेहनत करके अपनी ज़िन्दगी में ये सब हासिल किया है।
बता दे की बॉबी देओल मुंबई के विले पार्ले में आलीशान बंगले में रहते हैं बता दे की उनकी लग्ज़री स्पोर्ट्स का कलेक्शन काफी शानदार है। बॉबी का घर विले पार्ले में स्थित है ये विले पार्ले मुंबई के सबसे महंगे रिहायशी इलाकों में से एक है उनके घर की कीमत 6 करोड़ रुपए है जिसमे उनके साथ उनकी वाइफ तान्या देओल और बेटे रहते है वही बॉबी का बड़ा बेटा आर्यमन अमेरिका में पढ़ाई करता है।बॉबी को फिटनेस से काफी प्यार है इस वजह से उन्होंने घर में एक इन-हाउस जिम भी बनवाया हुआ है ।
उनके पास कई महँगी कार भी है बता दे की उनके कलेक्शन में रेंज रोवर स्पोर्ट जिसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये है, लैंड रोवर फ्रीलेंडर 2 जिसकी कीमत 60 लाख रुपये,रेंज रोवर वॉग कीमत 1.5 करोड़ तक है मर्सिडीज बेंज एस क्लास कीमत लगभग 1.20 करोड़ रुपये है और सबसे महँगी कार पोर्शे कायेन जिकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये हैं।
बॉबी देओल बॉलीवुड फिल्मो से दूर हो पर हाल ही में अपनी वेब सीरीज आश्रम से उन्होंने बता दिया है की वो इतनी शानदार एक्टर है यानी के बॉबी का कमबैक धमाकेदार रहा है इसके साथ ही अब उनकी मार्किट डिमांड अब बढ़ गयी है,हमारी तरफ से बॉबी देओल के लिए ढेर सारी शुभकामनाये है,की आने वाले समय के उनके प्रोजेक्ट लोगो को पसंद आये।
