बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले किंग खान अपने माजकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते है.किंग खान ने अपने जिंदगी के शुरुआती दौर में काफी संघर्ष किया.इस मकाम तक आने के लिए उन्होंने मेहनत और डेडीकेशन के साथ अपने एक्टिंग के हुनर को संवारा है.शाहरुख खान को उनके अभिनय टैलेंट के कारण बॉलीवुड की गलियारों मे किंग खान के नाम से जाना जाता है.उन्होंने अपनी जिंदगी की शुरआत में छोटे परदे पर की थी.किसी ने नहीं सोचा था यह छोटा सा आर्टिस्ट आने वाला समय का बॉलीवुड किंग खान कहलयाएगा.शाहरुख खान की फैंस फॉलोविंग सबसे अधिक है.
बॉलीवुड में उनकी एक्टिंग और उनके मेहनत से सबसे ज्यादा अवॉर्ड मिलने का रिकॉर्ड उनके पास है.उनकी कैरियर में बहुत उतार चढ़ाव आए लेकिन उन्होंने खुद को इस काबिल बनाया और हर बड़े बड़े से फेलियर के बाद वापस कमबैक किया और खुद को बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्थापित किया.मध्यम वर्ग परिवार से आने वाले शाहरुख की जिन्दगी काफी मुश्किलों से भरी हुई थी लेकिन उन्होंने अपने मेहनत से सब आसान कर दिया.
उनकी पहली फिल्म “दिवाना” 1992 में आई थी. बचपन में बहुत सिम्पल दिखते थे शाहरुख खान.एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान के सपनो।का घर मन्नत के आगे एक युवा फिल्म निर्माता काफी समय से चक्कर लगा रहा है.यह फिल्म अभिनेता बेंगलुरु से है एवं बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को अपनी कहानी सुनाना चाहता है.उसने अपने विडियोज ओर फोटोस सोशल मीडिया पर अपडेट कर रहा है.जिससे उसकी बात किसी भी तरह बॉलीवुड के किंग खान के पास पहुंचे.
शाहरुख खान के चाहने वाले भी उनके फिल्म निर्माता के वीडियो और फोटो शाहरुख खान को टैग कर रहे है.उम्मीद है जल्द ही शाहरुख खान उसको रेस्पॉन्स देगे.शाहरुख खान फिलहाल अपनी अपकमिंग मूवी “पठान” की शूटिंग में बिजी है.यह फिल्म मशहूर निर्माता सिध्दार्थ आंनद बना रहे है.इस फिल्म में दीपिका पादुकोण,शाजी चौधरी, जॉन अब्राहिम, डिंपल कापड़िया जैसे बड़े स्टार्स अपना जलवा बिखरने वाले है.फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.सूत्रों में कहा जा था है कि किंग खान जल्द ही राजकुमार हिरानी की एमिग्रेशन ड्रामा फिल्म में भी काम करने वाले है ।