आज हम आपको बॉलीवुड के स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं बॉलीवुड दो नेपुटिज़म से भरा हुआ है.और कहीं ना कहीं बॉलीवुड के जो स्टार है उनके बच्चे भी फिल्मी दुनिया में काम करने आ जाते हैं. और आपको बता दें इतना ही नहीं बॉलीवुड की दुनिया में कुछ स्टार्स के किड्स स्टार्स बच्चे ऐसे भी हैं जो अपने माता-पिता की हु ब,हू हमशक्ल हैं.बॉलीवुड की कुछ ऐसी हस्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी मां की शक्ल में हूं बहू मिलती हैं.जिनको देखकर आप लोग भी हैरान रह जाएंगे.
आलिया भट्ट, सोनी राजदान..
आलिया भट्ट की माँ सोनी राजदान की शक्ल एक दूसरे से काफी हद तक मिलती है. आलिया भट्ट की मां की पहले की तस्वीरें देखकर हम कह सकते हैं आलिया का चेहरा अपनी मां से काफी हद तक मिलता है.और अगर हम यह कहे कि आलिया अपने बुढ़ापे में अपनी मां की शक्ल की जैसी दिखाई देंगी.
काजोल, तनुजा…
आपको बता दें मशहूर एक्ट्रेस काजोल और तनुजा का चेहरा भी एक दूसरे से काफी हद तक मिलता है. और काजोल की आंखें और नाक को देखा जाए तो अपनी मां तनुजा से काफी हद तक मिलती हैं.हम कह सकते हैं काजोल की तस्वीर देखते ही कि यह तनुजा की बेटी है.
ट्विंकल खन्ना,डिंपल कपाड़िया..
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा डिंपल कपाड़िया बेहतरीन अदाकारा रही है अपने जमाने की. वही बेटी ट्विंकल खन्ना की बात की जाए तो एक्टिंग में अपनी मां की तरह नहीं है दमदार.अगर चेहरे की बात की जाए तो डिंपल कपाड़िया के फेस से काफी मिलता हैं ट्विंकल खन्ना का चेहरा.
सोहा अली खान,शर्मिला टैगोर..
बॉलीवुड की शानदार अदाकारा शर्मिला टैगोर अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस में से एक थी. और अपनी एक्टिंग के दम पर शर्मिला टैगोर ने बॉलीवुड में बहुत नाम कमाया. लेकिन वही बेटी सोहा अली खान एक्टिंग में कुछ खास दम नहीं दिखा पाई बॉलीवुड में. वहीं अगर हम चेहरे की बात करें तो सोहा अली खान की आंखें और नाक हेयर स्टाइल काफी हद तक अपनी मां शर्मिला टैगोर की तरह लगता है.
सारा अली खान,अमृता सिंह..
सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के फेस से काफी हद तक मिलती हैं, जी हा कह सकते हैं सारा अली खान अपनी मां की हूबहू कॉपी हैं.दोनों मां बेटी का फेस बहुत हद तक एक जैसा है.जैसी अमृता सिंह अपनी जवानी में दिखा कर दी थी अपनी मां की तरह ही सारा अली खान भी लगती हैं. लेकिन एक्टिंग की बात की जाए तो सारा अली खान की एक्टिंग में कुछ खास दम नहीं..