राज कुंद्रा के साथ बी ग्रेड फिल्मों में काम करने वाली गहना वशिष्ट ने 2-3 प्रोजेक्ट्स पर साथ में काम किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान गहना ने राज कुंद्रा से जुड़े कई खुलासे किए।
राज कुंद्रा पर लगे आरोप में गहना वशिष्ट का भी नाम शामिल हो गया है। गहना ने मीडिया से बात करते वक्त सफाई दी। हालांकि गहना पर गैंग रेप और एडल्ट फिल्मों की शूटिंग जैसे बड़े आरोप लगे थे जिसके कारण उन्हें महीनों तक जेल और थाने के चक्कर भी लगाने पड़े थे।
मीडिया को दिए इंटरव्यू में गहना ने बताया कि लोग पॉर्न और बॉल्ड या एरॉटिक फिल्मों के अंतर को जानते हैं। उनका कहना है कि राज कुंद्रा की जिन फिल्मों को पॉर्न बताया जा रहा है, असल में वो ऐसे नहीं हैं बल्कि उसे ग़लत तरीके से लोगों के सामने लाया जा रहा है। उनका मानना है कि किसी भी फिल्म को टैग कर बिना देखे उसे पॉर्न कहना सही नहीं है।
हालांकि गहना वशिष्ट और राज कुंद्रा ने एक साथ कई फिल्मों पर काम किया है इसीलिए गहना का कहना है कि राज ने कभी भी उनपर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया था। उन्होंने सही पेपर वर्क के साथ काम किया है और सब कुछ प्रोफेशनल ही होता है।
उन्होंने आगे बताया कि राज किसी लड़की को काम के लिए दबाव नहीं बनाते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह उन पर गैंग रेप और एडल्ट फिल्मों के आरोप लगाकर जेल भेजा गया ठीक उसी तरह राज कुंद्रा प्र भी ग़लत बातें बताकर आरोप लगाए जा रहे हैं। गहना ने कहा कि उनके और राज के साथ ग़लत किया जा रहा है।
गहना ने राज के फ्यूचर प्लान्स के बारे में भी बताते हुए कहा कि राज अपनी एक नई एप की शुरुआत करने वाले थे जिसकी शूटिंग के लिए गहना और राज उनके ऑफिस में एक दूसरे से मिले थे जिसके स्क्रिप्ट के लिए उनके बीच बातें चल रही थीं।
