आज हम आपसे बात करने जा रहे हैं अदनान सामी के बारे में सिंगर कंपोजर अदनान समी सोशल मीडिया पर इन दिनों चल रहा है जींस विवाद में शामिल हो चुके हैं लेकिन अदनान समी ने इस पर एक अलग ही अंदाज में अपनी राय रख सामने रखी है.आपको बता दें पिछले दिनों उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के रिप्ड जींस वाले बयान पर काफी बवाल हुआ था. और मुख्यमंत्री के इस बयान पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी इसकी भी प्रतिक्रियाएं सामने आए थे लेकिन काफी लोगों ने रावत के बयान की आलोचना की थी और सिंगर अदनान समी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के इस बयान पर एक बहुत ही मजेदार पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है अदनान समी के इस पोस्ट पर लोग काफी मजे ले रहे हैं।
आपको बता दें अदनान समी ने अपनी इस पोस्ट में काफी मजा ही अंदाज में एक पोस्ट की है वह यह है. अदनान सामी ने बीते शुक्रवार को एक शख्स की फोटो तो इसकी जिसका पेट उसकी शर्ट के दो बटन के बीच के गैप से दिख रहा है. उसके पीछे एक लड़की बैठी है जो रिप्ड जींस पहनी हुई है. फोटो को शेयर करते हुए अदनान समी ने लिखा “क्योंकि हमें सब कुछ के बारे में बहुत चिंतित हैं,भले ही इससे हमारा लेना देना हो या नहीं क्या हम रिप्ड शर्ट के लिए अपनी चिंता व्यक्त कर सकते हैं ”
आपको बता देंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस सप्ताह की शुरुआत में रिप्ड जींस पहनने वाली महिलाओं पर टिप्पणी की थी.जिसके बाद ट्विटर पर हैस् टैग रिप्ड जींस ट्रेंड करने लगा।
वही आपको बता दें उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था जिसमें उन्होंने कहा कि उनके साथ उड़ान भरने वाली एक महिला ने एक जींस पहन रखी थी और वह एक एनजीओ चलाती है इस बीच कंगना राणावत उर्मिला मातोंडकर गुल पनाग और नगमा सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस हेशटैग का उपयोग करते हुए इस मुद्दे पर ट्वीट किया है।
source.https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/punjab+kesari+hindi-epaper-pkesri/adanan+sami+ka+majedar+post+shart+ke+batan+aur+tond+par+uthae+saval+ripd+shart+ki+bhi+chinta+karalo-newsid-n263483470?s=a&uu=0x1997cf9393abe3a3&ss=pd
