दोस्तों वैसे तो हमारे धर्म में कई ऐसी बातें है जिसे हर रोज़ाना कहीं न कही नज़र अंदाज़ करते है जिससे हमारे जीवन पर भी असर पड़ता है क्यों की सनातन धर्म के अनुसार जीवन व्यतीत करना हर किसी की बस की बात नहीं है,और वास्तु भी तो मनुष्य जीवन में कही न कही प्रभावित करता है,हमारी दिनचर्या वास्तु के अनुसार ही होना चाहिए,ऐसे ही हम आप को कुछ बातें बताने जा रहे है जिससे की आप अनुसरण करके कुछ बदलाव कर सकते है,
महिलाएं सोने से पहले ज़रूर करें ये काम: महिलाओं को घर की लक्ष्मी माना जाता है | ऐसा माना जाता है कि जिस घर में महिलाओं का सम्मान नहीं होता वहाँ माँ लक्ष्मी कभी निवास नहीं करतीं हैं | घर की स्त्रियों द्वारा किये गये छोटे छोटे कार्यों का प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ता है | आइये आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताते हैं, जिन्हें करने से परिवार में यश, धन और समृद्धि सदैव बनी रहेगी |
1: वास्तुशास्त्र के अनुसार शाम को अन्धेरा होने के बाद किसी के भी मांगने पर दूध अथवा दही का दान बिलकुल भी न करें | ऐसा करने से स्त्री की कुंडली का चन्द्रमा ग्रह प्रभावित होता है और पैसों की तंगी हो सकती है | .
2: रात में भोजन के बाद कभी भी रसोई में जूठे बर्तन न छोड़ें | रसोईघर को पूरी तरह से साफ़ करके ही सोएं| इससे घर की समृद्धि बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है | .
3: घर की महिलाओं को शाम के समय तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलना चाहिए | ऐसा करने से घर में कभी तनाव का माहौल नहीं बनता और परिवार सदा रोगमुक्त रहता है | .
4: रात में सोते समय बालों को कभी भी खुला मत छोड़ें| ऐसा करने से माँ लक्ष्मी नाराज़ होती हैं | .
5: सोने से पहले झाड़ू को घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में छिपा कर रख दें| इससे घर की समृद्धि सदा बनी रहेगी | .
6: रात के समय रसोईघर में खाली बाल्टी कभी न रखें| खाली बाल्टी को रसोई में रखने से घर में तनाव का माहौल बनता है, इसीलिए उसको हमेशा भरा रखें
