बॉलीवुड फिल्मी दुनिया की कुछ ऐसे जोड़ियां हैं जिनकी प्रेम कहानि आज भी बॉलीवुड में काफी मशहूर है. 80 के दशक के एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी हैं जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में बहुत ही खास पहचान बनाई है दर्शकों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी है अपने अभिनय से आज भी उनके फैन्स उनकी फिल्म और उनकी एक्टिंग को याद करते हैं. एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं अपने फॉर्म हाउस पर वह ज्यादातर अपना समय बिताते हैं.अपनी तस्वीरें वीडियोज़ फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.
एक्टर धर्मेंद्र हेमा मालिनी की प्रेम कहानी की बात करें तो धर्मेंद्र का प्यार की बात जगजाहिर है कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को देखते ही पहली नजर में अपना दिल दे दिया था.आपको बता दें एक्टर धर्मेंद्र ने पहली शादी 19 वर्ष में प्रकाश कौर से की थी. तब धर्मेंद्र का वह शुरुआती सफर था फिल्मी दुनिया का तभी उन्होंने फिल्मी दुनिया में अभीन्य शुरू किया था. पहली पत्नी प्रकाश कौर से उनके चार बच्चे हैं.
जिनका नाम सनी, बॉबी, अजयता, ओर बिजेता हैं. दूसरी शादी से धर्मेंद्र को दो बेटियां हैं ईशा देओल और अहाना देओल.लेकिन आपको बता दें खबरों के अनुसार धर्मेंद्र की दूसरी शादी करने के बाद उनके परिवार में बहुत बवाल हुआ था.धर्मेंद्र की दूसरी शादी को काफी समय बीत चुका है लेकिन शादी के बाद है हेमांऔर सनी बॉबी के रिश्तो में काफी खटास आ गई थी.वह खटास आज तक रिश्तो में जारी है. धर्मेंद्र कीपहली पत्नी बेटों के साथ मुंबई में अलग रहती है.
वही एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी आज तक प्रकाश कौर के घर नहीं गई हैं.मीडिया के अनुसार आज तक बॉबी देओल और सनी देओल ने नहीं अपनाया है दोनों ही बहनों को जब ईशा और आहना की शादी का न्योता हेमा मालिनी ने दिया था. सनी देओल और बॉबी देओल को तो दोनों ही भाई उनकी शादी में नहीं पहुंचे थे.
वही आपको बता दें एक्ट्रेस हेमा मालिनी औरसनी देओल की उम्र में भी ज्यादा अंतर नहीं है हेमा मालिनी जहां 72 वर्ष की है तो सनी देओल 64 वर्ष के ही हैं.लेकिन नेट धर्मेंद्र अपने दोनों ही परिवारों में बराबर की जिम्मेदारी निभाई है और वह अपने दोनों ही परिवारों को पूरा समय देते हैं आज भी. अपनी पत्नियों और बच्चों का पूरा ख्याल रखते हैं.