बॉलीवुड के बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन को किसी ताहरूफ़ की जरूरत नहीं है.अपने अभिनय से सबकी दिलो पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर मे उतार चढ़ाव भी देखे है.उनके करियर मे अनेक बार असफलताओं का दौर रहा है लेकिन उन्होंने अपने लगन और मेहनत के दम पर बोलीवुड में बहुत नाम कमाया है.उनकी फिल्मी करियर की शुरआत से अभी तक अनेक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने एक फैंस के ट्विट का रिप्लाई दिया जो काफी फेमस हो रहा है.
उनके इस रिप्लाई पर खूब कॉमेंट ओर लाइक मिल रहे है.उनके फैंस ने ट्विट किया कि अगर दुनिया विश्वास पर चलती तो किसी घर के दरवाजे पर ताला नहीं होता.अमिताभ बच्चन ने इस पर दिया गया रिएक्शन सोशल मीडिया पर चर्चा विषय बना हुआ है.अमिताभ बच्चन ने कहा की “भाई साहब मैने इलाहाबाद में ऐसे दिन भी देखे है हम कभी अपने घर पर ताला नहीं लगाते थे.हमारे घर का मुख्य द्वार कभी बंद नहीं होता था.मेने कभी उसे बंद होते नहीं देखा है.
समय से साथ सब बदल गया है.इसलिए अब के समय में ऐसा संभव नहीं है.इन दिनों लोग मुझे मुंह पर भी ताला लगाने की सलाह देते है.अमिताभ बच्चन ने अपने एक ब्लॉग के जरिए कहा था अब तो व्यक्तिगत लिखी सामग्री भी अप्रचलित हो गई है तथा बर्तन में लिखा खत्म सा हो गया है.व्यक्तिगत संग्रह का मजाक बनाकर उसपर हसा जाता है.
आपको बता दे अमिताभ बच्चन अपने सबसे प्रसिद्ध टीवी शो कोन बनेगा करोड़पति की शूटिंग लगभग पूरी कर ली है.यह शो का 12वा सीजन चल रहा है.अमिताभ बच्चन कें द्वारा होस्ट ये कार्यक्रम सोनी टीवी पर आता है जो फैमस टीवी सीरियल है.अमिताभ बच्चन जल्द ही रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मोनी रॉय के साथ फिल्म की शूटिंग करने वाले है.इसके बारे में अभी तक ऑफिशियल कोई खबर नहीं आई है.बिग बी की अपकमिंग मूवी मेडे जल्द ही आने वाली है ।