आपको बता दें बॉलीवुड दुनिया के शहंशाह सुपर स्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर अपनी बात अपने फैंस के साथ साझा की है आपको बता दें गुरुवार को अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार के साथ कोविड-19 की पहली वैक्सीन ली थी.इस रेसीन को लेने के बाद अमिताभ जी ने वैक्सीन लगने तक के सफर को अपने फैंस के साथ साझा किया.मैं भी लिखते हैं मुझे वैक्सीन के लिए सबसे पहले हॉस्पिटल के एक कमरे में ले जाया गया और फिर कुछ पेपर वर्क करवाए गए फोन नंबर आधार कार्ड नंबर नोट किया गया,और वैक्सीन दिया गया.
इस पूरी प्रतिक्रिया में लगभग आधे घंटे का समय लगा,फिर मैंने अपनी एक फोटो ली आप भी फोटो ले सकते हैं. अमिताभ जी आगे लिखते हैं मुझे 6 सप्ताह बाद फिर दूसरा डोस लेने के लिए आना होगा.
बिग बी ने अपने ब्लॉग में ट्विटर पर बताया वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है इसके साथ ही बिग बी ने यह आग्रह भी किया कि समय गवाएं बिना जल्दी हॉस्पिटल जाएं और वैक्सीन लगवाए वैक्सीन काफी रिसर्च करके बनाई गई है और पूरी तरह से सुरक्षित है.
अभिषेक को छोड़ सब ने ली कोविड-19 की पहली डोज़..
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर ब्लॉक में लिखकर कोविड-19 की जानकारी दी थी उन्होंने लिखा था वैक्सीन हो गया सब ठीक है कल फैमिली मेंबर स्टाफ का कोर्स कराया था रिजल्ट आज आया और अब सब ठीक हैं सभी का टेस्ट नेगेटिव आया है. इसलिए वैक्सीनेशन करवा लिया सभी फैमिली मेंबर्स का हो गया अभिषेक को छोड़कर कुछ दिनों बाद लौटेंगे और वैक्सीन कराएंगे.
वहीं आपको बता दें अगर अमित जी के वर्क फ्रेंड की बात करें तो अमिताभ जी जल्दी फिल्म चेहरे में नजर आएंगे जो की रिलीज होने को है. इस फिल्म में वह वकील की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा इमरान हाशमी और क्रिस्टल डिसूजा रिया चक्रवर्ती सिद्धार्थ कपूर अनु कपूर और धृतिमान चटर्जी भी अहम भूमिका में हैं. इसके अलावा वह में ढूंढ और भीरामस्त जैसी फिल्मों में भी हैं।
source.https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/bollywood+tadka-epaper-boltad/kovid+vaiksin+lene+ke+bad+amitabh+ne+phains+sang+sheyar+kiya+eksapiriyans+bolevaha+jakar+tasvir+jarur+le-newsid-n267755698?s=a&uu=0x1997cf9393abe3a3&ss=pd
