दोस्तों दुबई में आईपीएल शुरू हो गया है और जाहिर सी बात है कि लोगों में इसको लेकर बेहद क्रेज देखा जा रहा है वही सोशल मीडिया भी इससे अछूता नहीं रह सका, आईपीएल के शुरू होते ही खिलाड़ियों और उनसे जुड़े कई किस्से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें उनके लव अफेयर से लेकर निजी और क्रिकेटर के जीवन को लेकर कई खुलासे हुए हैं.. ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो कि सैफ अली खान की पत्नी अमृता सिंह के जीवन से जुड़ा है. खबरों के अनुसार अमृता सिंह का सैफ अली खान से पहले रवि शास्त्री के साथ अफेयर था.
दरअसल क्रिकेट के महारथी रवि शास्त्री का दिल अमृता सिंह पर आ गया था, रवि शास्त्री की लाखों दीवाने थे वही रवि शास्त्री अमृता सिंह के दीवाने थे और अपने इस रिश्ते को लेकर दोनों काफी सीरियस थे. खुले तौर पर कभी भी अमृता और रवि ने अपने रिश्ते को नहीं स्वीकारा हालांकि अमृता अक्सर रवि शास्त्री का मैच देखने स्टेडियम पहुंच जाया करती थी वही रवि शास्त्री भी अक्सर उनके सेट पर नजर आते थे, इतना ही नहीं अमृता सिंह रवि शास्त्री का मैच देखने शारजाह तक चली गई थी और उनके हर चौके छक्के पर जमकर उनकी हौसला अफजाई करती थी.
पर दोनों का यह रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और दोनों अलग हो गए इनके अलग होने का कारण सुनने में जो आया था वह खुद इन दोनों ने अपने इंटरव्यू में बताया था, रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं ऐसी पत्नी कभी नहीं चाहता जो कि एक्ट्रेस है, मुझे लगता है कि मेरी पत्नी की पहली प्राथमिकता घर होना चाहिए…
वही उस समय अमृता का कैरियर टॉप पर था रवि शास्त्री की इस बात का जवाब देते हुए अमृता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस समय मैं सिर्फ अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हूं इसलिए मैं इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा सकती हूं पर मुझे यकीन है कुछ समय बाद मैं एक फुल टाइम मदर और हाउसवाइफ बनूंगी.
अमृता और रवि शास्त्री की एक फोटो मैगजीन में छपने के बाद यह अफवाह तेज हो गई थी कि दोनों ने सगाई कर ली है और जल्द ही शादी कर रहे हैं पर जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो इन अटकलों पर विराम लग गया, अलग होने के बाद रवि शास्त्री ने 1990 में रितु सिंह से शादी की अमृता सिंह ने 1991 मैं सैफ अली खान से शादी कर घर बसा लिया,
सैफ और अमृता सिंह के दो बच्चे हैं, पर अफसोस फोरम इतना ज्यादा समय तक साथ ना रह सके और दोनों अलग हो गए ।
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/asianet%20news%20hindi-epaper-asnethin/saiph%20ki%20patni%20banane%20se%20pahale%20amrita%20sinh%20ne%20ki%20thi%20is%20kriketar%20se%20sagai%20lekin%20huaa%20kuch%20aisa%20khatm%20ho%20gaya%20sabakuch-newsid-n216922758?s=a&uu=0x1997cf9393abe3a3&ss=pd&fbclid=IwAR2leZktZP8cpriE-TFePui9N2fN42f5Oyek8bxs5tZDYk9cH3D0EBJZ3NI
