बॉलीवुड में हजारों लोग अपनी किस्मत आजमाने आते है.बॉलीवुड की चकाचौंध से प्रेरित होकर उनको अपनी किस्मत का हुनर देखने के कि बॉलीवुड की ओर रुख है.आजादी के बाद से लाखो लोगो को बॉलीवुड में अपनी जिंदगी को संवारते देखा.बॉलीवुड में खोद स्थापित करना और नाम कमाना हर एक को नसीब नहीं होता है.कहा जाता है बॉलीवुड में जिसने शुरुआती दौर में अपने आप को बनाए रखा और अपनी मुश्किलों से जूझता रहा तो उसका किस्मत का सितारा भी चमकेगा.आज आपको एक ऐसे फेमस स्टार के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपने अभिनय से बॉलीवुड ही नहीं वरन् पूरे विश्व में नाम कमाया.लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी शुरुआती दौर में जेब में पैसे भी नहीं थे और हालत तंगी के थे.
सारा खर्च उनका प्यार मतलब पत्नी ही उठाती थी.लेकिन अपने मेहनत ओर काबिलियत के दम पर उन्होंने अपने करियर को बुलंदी पर पहुंचाया.आज उनका नाम बॉलीवुड के महान अभिनेता में शुमार है.हम बात कर रहे मिस्टर इंडिया यानि अनिल कपूर की.अनिल कपूर की शुरुआती दौर बहुत तंगी ओर हालत से गुजर रहा था.देश की मशहूर मॉडल सुनीता से अनिल कपूर को प्यार हो गया था. उनकी जिंदगी का टर्निग प्वाइंट था.दोनो की प्यार केमस्ट्री में एक किस्सा हुआ था.को दिखाता है कि अनिल कपूर और सुनीता ने कितना प्यार था.अनिल कपूर,सुनीता से मिलने जा रहे थे एक होटल में यह उनकी पहली डेट थी.अनिल कपूर को सुनीता ने जब पूछा कितना देर लगेगा तो अनिल कपूर ने कहा कि 2 घंटे लग जाएंगे क्योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं है कि टैक्सी में आ जाएं.
इसलिए वे बस में आ जायेगे.जब सुनीता ने कहा था पैसे में दे दुगी टैक्सी में आ जाओ.अनिल कपूर के मुश्किल दौर में सुनीता ने उनका खूब साथ दिया था.देश की मॉडल सुनीता ओर कोई नहीं अनिल कपूर की धर्म पत्नी सुनीता कपूर है.जिन्होंने अपनी मॉडलिंग कैरियर को छोड़ अनिल कपूर के करियर ओर उनके परिवार को जिंदगी बना दिया.अनिल कपूर और सुनीता कपूर की शादी 19 मई 1984 को हुई थी.शादी से पहले अनिल कपूर का सारा खर्च सुनीता कपूर ही उठती थी.उन्होंने अनिल कपूर के स्टार्टिंग पीरियड में साथ दिया और उनका हौसला बढ़ाती रही.शादी के बाद सुनीता कपूर ने फैशन डिजाइनर का कोर्स कर अपने पति अनिल कपूर के कपड़े डिज़ाइन करने लग गई.शुरुआत में अनिल कपूर छोटे मोटे रोल प्ले करते थे.
अनिल कपूर ने अपने कैरियर की पहली फिल्म वो सात दिन की जों 1983 के रिलीज हुई थी.लेकिन अनिल कपूर को बड़ी सफलता सुभाष घई की फिल्म मेरी जंग में मिली थी.इस फिल्म ने बाद अनिल कपुर का कैरियर का ग्राफ बढ़ता गया.एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी का खर्च उन्होंने मेरी जंग फिल्म से मिली धनराशि से उठाया था.अनिल कपूर ने अपने फिल्मी कैरियर में बहुत से अवॉर्ड अपने नाम किए है ।