आज हम आपसे बॉलीवुड फिल्मी दुनिया की कोई भी मशहूर हस्तियों के बारे में बात करने जा रहे हैं. श्रीदेवी और अनिल कपूर बॉलीवुड फिल्मी दुनिया में अपनी शानदार अदाकारी और अभिनय के दम पर अपनी पहचान बनाई और लाखों फैंस के दिलों की धड़कन बन गए। आपको बता दें बॉलीवुड फिल्मी दुनिया की बहुत ही ज्यादा सुंदर शानदार अदाकारा श्रीदेवी से बोनी कपूर ने विवाह किया था वहीं बोनी कपूर के छोटे भाई अनिल कपूर भी एक शानदार अभिनेता हैं.
आपको बता दें श्रीदेवी जब उनकी भाभी बनी तो उसके बाद से ही अनिल कपूर ने अपनी भाभी श्रीदेवी के बहुत सम्मान से पैर छूना शुरु कर दिए थे. यह बात अनिल कपूर ने एक फिल्म समारोह के दौरान साझा करते हुए बताई थी, और यह बात सुनने के बाद उनके भाई बोनी कपूर काफी भावुक हो गए थे।आइए आपको बताते हैं क्या थी उनके पैर छूने के पीछे की वजह.
आइए बताएं आखिर ऐसा अनिल ने क्या कहा था….
वहीं अगर हम अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्मी काम की बात करें तो दोनों ने बहुत सी फिल्मों में नायक और नायिका का किरदार निभाया है और अपने किरदार से फैंस का दिल भी जीता है.
वैसे तो किस्मत ने रिश्ते से उन्हें भाई नहीं बनाया था लेकिन वह देवर भाभी के रिश्ते में जुड़े थे.इसी कारण श्रीदेवी उनको अपना हमेशा छोटा भाई मानती थी और अनिल कपूर भी उनका बहुत सम्मान करते थे. आपको बता दें श्री देवी के निधन के बाद अनिल कपूर ने आइफा अवॉर्ड के मंच पर उनसे जुड़ी कुछ बातें साझा करते हुए बताया था कि.
अनिल कपूर ने कहा था कि श्रीदेवी मेरी भाभी नहीं थी बल्कि एक बहुत ही बेहतरीन अदाकारा के रूप में भी मैं उनका सम्मान करता था.वहीं अनिल कपूर श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी कपूर को उनका लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने आए थे।आपको बता दें आगे अनिल कपूर ने बताया कि मैं जब भी श्रीदेवी से मिलता था तो उनके पैर छूता था पैर छूते ही श्रीदेवी हंसते हुए बोला करती थी कि अनिल जी क्या कर रहे हैं मेरे पांव क्यों पड़ रहे हैं?
अनिल कपूर ने बताया कि मैं हर बार उनसे यही कहता था कि पैर छूकर वह हर बार श्रीदेवी का थोड़ा टैलेंट अपने अंदर ले लेते हैं.अनिल कपूर की यह बात सुनते ही बोनी कपूर भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. और उनके बेटे अर्जुन कपूर ने अपने पिता बोनी कपूर को उस समय संभाला। आपको बता दें अर्जुन कपूर बोनी कपूर की पहली पत्नी के पुत्र हैं.श्रीदेवी से बोनी कपूर शादी करने के बाद उनकी पहली पत्नी के बच्चे उन से काफी दूर हो गए थे। लेकिन श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन और उनकी बहन आगे आए और परिवार को संभाला था।
source.https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/janasatta-epaper-jsatta/anil+kapur+is+vajah+se+chute+the+shridevi+ke+pair+vajah+sunakar+boni+kapur+ke+nikal+pade+the+aansu-newsid-n269744882?s=a&uu=0x1997cf9393abe3a3&ss=pd
