बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के वेब शो लॉकअप में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है.शो का अत्याचारी खेल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.शो को 52 दिन हो चुके हैं.ऐसे में फाइनल की दौड़ से दूसरे को बाहर करने और फिनाले वीक में जगह बनाने के लिए कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं.यहां तक की अब ‘कैदी’ अपनी दोस्ती को भूलकर गेम पर फोकस कर रहे हैं.जेल में अब कंटेस्टेंट्स के बीच चल रही फ्रेंडशिप दुश्मनी में बदल रही है. सायशा शिंदे, मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा के साथ खास बॉन्ड शेयर करने वाली बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे इमोनशन हो गईं.तो वहीं मुनव्वर फारूकी को अंजलि अरोड़ा ने सायशा के साथ मिलकर धोखा दिया,जिसके बाद मुनव्वर भी खूब रोए.ऐसे में अब दोस्ती में दरार पड़ती नजर आ रही है.
View this post on Instagram
रियलिटी शो ‘लॉकअप’ का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है,क्योंकि जेल के अंदर फाइनल की जंग शुरू हो गई है.कैदी हर हाल में टिकट टू फिनाले के लिए अपना पूरा दम लगा रहे है.इसलिए वो अपनी दोस्ती को भी भूल चुके हैं.टिकट टू फिनाले के पहले राउंड में जहां पायल रोहातगी आउट हुई थीं तो दूसरे राउंड में पूनम पांडे को भी हार का सामना करना पड़ा.तीसरे राउंड में शिवम शर्मा ने अंजली अरोड़ा और अली मर्चेंट को हरा कर टिकट टू फिनाले जीत लिया,जिसके बाद शिवम ने फाइनल तक अपना सफर तय किया.
दरअसल, टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स को एक कंटेस्टेंट के नाम के आगे ईंटें लगानी थीं और उन्हें फिनाले की दौड़ से बाहर कर देना था.पायल रोहतगी के रेस से बाहर होने के बाद,सायशा और अंजलि ने मुनव्वर के लिए ईंटें इकट्ठा करने की साजिश रची.दोनों ने ऐन वक्त पर अपना प्लान बदल दिया और मुनव्वर फारूकी को ही टास्क से बाहर का रास्ता दिखा दिया, इस सब को देखकर मुनव्वर फारूकी हैरान हो गए और रोने लगे.बुधवार के एपिसोड में मुनव्वर फारूकी बहुत रोए, और कहा कि उनके करीबी दोस्त सायशा शिंदे और अंजलि अरोड़ा ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा है.हालांकि मुनव्वर को फिनाले की दौड़ से बाहर नहीं किया गया, क्योंकि प्रिंस नरूला ने घोषणा की थी कि वह नहीं चाहते कि मुनव्वर फिनाले से बाहर जाए.
View this post on Instagram
वहीं दूसरा हैरान करने वाली घटना पूनम पांडे के साथ हुई.टिकट टू फिनाले टास्क में मुनव्वर फारूकी शो से बाहर निकालने के लिए पायल रोहतगी और पूनम पांडे का भी नाम लेते हैं.मुनव्वर के इस फैसले का पता लगने के बाद पूनम पांडे भी काफी हैरान हो गई.जिसके बाद पूनम पांडे ने सायशा से कहा कि मैंने जिससे मार खाई थी. मुनव्फारूकी और अंजलि अरोड़ा से भी बदतर है.पूनम पांडे ने यहां तक कह दिया कि शो के खत्म होने के बाद वह दोनों से कोई संपर्क नहीं रखेंगीं.
