देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सख्त नियमो का पालन किया जा रहा है.कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश की सरकारी अनेक कड़े कदम उठा रही है.हाल ही में मुंबई पुलिस ने देश के जाने माने अभिनेता अरबाज खान और सोहैल खान के खिलाफ कोरोना वायरस के नियमों को उल्लघन के तौर पर शिकायत दर्ज की गई है.यह प्राथमिक शिकायत नागरिक सुरक्षा द्वारा कथित तौर पर की गई है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खान ब्रिदर यूएई की विजिट के बाद कोरोना वायरस के दिशा निर्देश के अनुसार तीनो को उपनगरीय बांद्रा के एक होटल में रहने के लिए कहा गया था.क्युकी देश में न्यू स्टेनो के केस को ध्यान में रखते हुए बाहर से आने वाले सभी को किसी होटल ने क्वार्टिन पीरियड में साथ दिन रहना होता है.इसके बाद ही वह घर जा सकते है.
खान भाईयो के लिए भी यही दिशा निर्देश दिया गया था लेकिन नागरिक अधिकारी ने कथित तौर पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह होटल में रहने के बजाय घर में चले गए थे.उन्होंने कोरोनावायरस के नियम का उल्लंघन किया है.जब राज्य स्वास्थ्य विभाग संगरोधी प्रोटोकॉल का उल्लघंन करने पर बड़ी हस्तियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा क्या.
सिफारिश करेगा,तोपे ने इस बारे बताया कि “हम इसके खिलाफ उपाय करेगे”पुलिस ने खान तिकड़ी के खिलाफ भारतीय दण्ड धारा सहिंता 188 ओर 269 जिसमे बीमारी फैलाने के लिए लापरवाही होने की संभावना होने के लिए केस दर्ज होगा.महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेश तोपे ने बताया कि कानून के नजर ने सब बराबर है क्योंकि कानून सबको एक समान मानता है.
कोरोना वायरस के लिए सरकार ने प्रोटोकॉल बना रखा है लेकिन अगर कोई भी व्यक्ति उन प्रोटोकॉल नियमो का उल्लघंन करता है तो उसके ऊपर करवाई की जाती है.लेकिन देखना होगा कि सरकार बड़ी हस्तियों पर कोई कार्रवाई कर पाती नहीं है.स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि एक जिम्मेदार व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि वो महामारी में सरकार का साथ से ओर उनके साथ कर्तव्य का पालन करे.इस बारे में जल्द ही करवाई की जाएगी.
