अर्चना पूरन सिंह एक जाना माना नाम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अर्चना पूरन सिंह को कौन नहीं जानता दोस्तों हम आपको बताने जा रहे हैं आज अर्चना पूरन सिंह के आलीशान बंगले के बारे में आपको बता दें अर्चना पूरन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत बी ग्रेड फिल्म से की थी उसके बाद अर्चना पुराण सिंह ने शाहरुख सलमान अमिताभ जैसे दिग्गजों के साथ भी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और काफी नाम शोहरत कमाई है उसके बाद अर्चना पूरन सिंह अब छोटे पर्दे पर यानी टीवी शोज में भी दिखाई देती हैं और अपनी पहचान दर्शकों के बीच बनाई है.आज हर कोई अर्चना पूरन सिंह को घर-घर जानता है उनकी अदाकारी की वजह से. आपको बता दें अर्चना पूरन सिंह का आलीशान बंगला मुंबई के मढ़ आईलैंड में बना हुआ है.
और अर्चना सिंह अपने आलीशान बंगले की फोटोस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. तस्वीरें देखने से ही लगता है कि अर्चना ने अपने घर पर कितने शानदार तरीके से सजा रखा है और कितना शानदार आलीशान बंगला बनाया है.अर्चना के बंगला में बहुत खूबसूरत गार्डन है और एक बार अर्चना ने अपने घर का वीडियो शेयर करते हुए दिखाया था के परमीत सेठी अर्चना के पति गार्डन एरिया की साफ सफाई करते दिखाई दे रहे हैं.
अर्चना पूरन सिंह का बंगला अपने आप में ही एक बात रखता है ऐसा शानदार बंगला है कि कई सुपर स्टार्स के बंगलों को भी पीछे छोड़ गया है आपको बता दें अर्चना पुराण सिंह ने परमीत सेठी से लव मैरिज की है, परमीत सेठी और अर्चना काफी समय तक लिव इन रिलेशन में रहे थे उसके बाद जाकर दोनों शादी के रिश्ते में बंधे.
आपको बता दें अर्चना पूरन सिंह और परमीत शेट्टी दोनों की ही यह दूसरी शादी है दोनों का ही अपने पार्टनर से तलाक हो चुका था उसके बाद दोनों ने विवाह किया. अर्चना और परमित के दो बच्चे हैं एक का नाम आयुष्मान दूसरे का नाम अंशुमान है ।
आपको बता दी अर्चना पूरन सिंह अपने मढ़ आईलैंड मुंबई स्थित बंगले में सपरिवार रहती है.
source.https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/archana-puran-singh-luxurious-lifestyle-and-big-bunglow-know-about-her-family-networth-and-income/1492907/11/
