आज हम आपसे बात करने जा रहे हैं अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे के बारे में,निर्माताओं ने बच्चन पांडे मूवी की शूटिंग राजस्थान जैसलमेर से कर ली है.अब बाकी की बची हुई शूटिंग चाहते हैं लखनऊ यूपी में की जाए क्योंकि लखनऊ शुरू से ही खूबसूरत जगहों में गिना जाता है. इसलिए निर्माताओं ने यह फैसला किया है कि बच्चन पांडे की बाकी की शूटिंग लखनऊ यूपी में की जाए.
आपको बता दें कि इस फिल्म में कीर्ति सेनन, जैकलिन,कार्तिक बब्बर, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी लीड रोल में फिल्म में नजर आएंगे.आपको बता दें कि पेशावर के मुताबिक फिल्म में को दर्जनों का सामना करना पड़ा उस कारण से अब बची हुई शूटिंग को उत्तर प्रदेश में किया जाएगा,जैसलमेर में नहीं करेंगे और जयपुर के जो भी विजुअल है उनको फिल्म में सेट कर लिया जाएगा।
बाकी बची हुई फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जाएगी फिल्म की रिलीज 26 जनवरी 2022 को होगी.इसरो का निर्देशन पर फरहाद सामजी ने किया है.
बाकी बची हुई फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जाएगी फिल्म की रिलीज 26 जनवरी 2022 को होगी.इसरो का निर्देशन पर फरहाद सामजी ने किया है.
