खुशियां में मातम कि खबर सुनकर अक्सर लोग अपने आप को संभाल नहीं पाते है.एक ओर जहां सब कुछ खुशियां से चल रहा होता है वहीं ऐसा कुछ हो जाए कि खुशियां गायब हो जाए.ऐसे अनेक मामले हुए की पूरा परिवार खुशियां मना रहा है चेहरे पर खुशी ऐसी थी मानो पूर्णिमा का चांद.दूल्हा अपनी अर्धाग्नी से मिलने मन ही में खुश हो रहा था.लेकिन जबी अनहोनी खबर आती है.जिसे सुनकर दूल्हा बेहोश हो जाता है और पूरे घर में गम जा माहौल हो जाता है.खबर आती है कि दुल्हन की मौत हो गई.वाकई यह खबर सबको चोकाने वाली थी.जहा सबके चेहरे से खुशी दिख रही थी अब वहां चेहरे पर चिंता ओर मातम का साया था.यह घटना है उत्तर प्रदेश के खुशिनगर जिले के धनोजी गांव की.वहा के निवासी उदयभान के पुत्र ओमप्रकाश की शादी हो रही थी.बताया जा रहा है कि 29 तारीख को बारात की रवानगी होने वाली थी.दूल्हा और बाराती सब तैयार थे.
दूल्हे की गाड़ी भी साज कर तैयार खड़ी थी.उसी वक्त दुल्हन के मौत की खबर आती है.आपको जानकारी देदे दुल्हन उनके पास के गांव कठन में जाने वाली थी.दुल्हन का नाम मया बताया जा रहा है और कहा जा रहा 3 या 4 दिन पहले दुल्हन ओर उसका भाई बाइक से शादी का समान खरीदने के लिए पास ही के बाजार पकरियार बजट गए.वहा वे जब समान लेकर वापस घर की आ रहे थे तो स्पीड ब्रकर पर बाइक अपना संतुलन खोने गिर गई.जिससे दुल्हन मया को सिर पर गहरी चोट आई.उसे पास के निजी हॉस्पिटल में लेकर जाने पर पता चला कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगी.दुल्हन के पिता श्री नारायण का कहना है कि सुबह 4 बजे के करीब तबीयत ज्यादा खराब हो गई और वही दम तोड दिया.
यह घटना से पूरे परिवार में मातम से बिछ गया.दूल्हा दुल्हन दोनो की अभी कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी और फिर हल्दी कि रशम भी हुई.यह घटना दूल्हे को अंदर तक झकझोर दिया क्योंकि जो सपने देखे है उन्हें पूरा नहीं कर पाया.जहा दूल्हा दुल्हन को लेने जा रहा था अब वही दूल्हा उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने जाएगा.सूत्रों के माने तो यह केस के बाद अब लोगो में अलग ही भय है कि कुछ हो नहीं जाए.दुल्हन माया के जिन्दगी की लीला एक एक्सिडेंट ने समाप्त कर दिया.
