बॉलीवुड में 60 के दश्क की महान अदाकारा हेलन रिचर्डसन है.हेलन रिचर्डसन का जन्म 21 नवंबर 1938 को रंगून म्यांमार में हुआ था.हेलन के पिता की मौत हो गई तो उसकी मा ने म्यांमार से जातीय हिंसा के दूर होकर भारत में 1943 को बॉम्बे में आ गई थी.हेलन की प्रारम्भिक जिंदगी काफी कठिनाई से भरी थी.उसे जिन्दगी की हर छोटी जरूरतों के लिए जूझना पड़ा था.
लेकिन उनकी मा ने अपनी मेहनत से उसे एक्टिव स्कूल और डांस स्कूल में प्रवेश करा दिया था.हेलन ने अपने मेहनत ओर लगन के दम पर जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह बना ली थी.उनकी डांस ओर उनकी कलाकारी के सभी को कायल बना दिया था.बॉलीवुड में शुरुआत एक ग्रुप डांस से कि थी 1951 में आवारा फिल्म में.हेलन ने अपने डांस को सबसे चोकते हुए अलिफ लैला और हूर ए अरब में काम करके सबका दिल जीता लिया था.
हेलन रिचर्डसन को 1965 में आई फिल्म गुमनाम में फिल्म फेयर अवॉर्ड फोर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.हेलन को 1999 में इंडियन फ़िल्म फेयर लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया था.लेकिन हेलन की जिंदगी काफी कठिनाइयो से भरी थी.हेलन की पहली शादी डारेक्टर प्रेम दौलत दुनिया से हुई थी.काफी साल तक शादी अच्छी चली.लेकिन उनके बीच कुछ बातो की लेकर हुई लड़ाई ने पूरे मीडिया में बात फैल गई.कहा जा रहा था कि हेलन की सारी कमाई प्रेम अपने पास रखते थे और उस पैसे के लिए तंग होना पड़ता था.
हेलन ने एक बार इसके लिए राज कपूर से भी मदद मांगी थी.हेलन ओर प्रेम का 1974 में तलाक हो गया था.सूत्रों के अनुसार हेलन को कई बार बहुत दर्दनाक तरीके से पीटा गया था और मानसिक तौर पर तकलीफ दी गई थी.हेलन ने इन सब बातो का अपने फिल्मी करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ने दिया था.हेलन और सलमान खान के पिता सलीम खान की मुलाकात एक फिल्म की दौरान हुई थी.
कहा जा रहा था कि सलीम खान और हेलन के बीच 6 साल तक अफेयर्स होता था था.आखिरी में 1981 में सलीम खान और हेलन ने शादी कर ली.सलीम खान के पहली शादी सलमा से हो रखी थी और उसके चार बच्चे थे.शुरू में हेलन को अपने बचे से काफी विरोध का सामना करना पड़ा लेकीन हेलन ने अपने प्यारे से लहजे से सबका दिल जीत लिया और फैमिली का हिस्सा बन गई.अभी सलीम खान और उनके 2 वाइफ सभी खुशी खुशी साथ रहते है.
