भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले एक्टर देव सिंह ने भोजपूरी फिल्मों में खास पहचान बना ली है. दमदार एक्टिंग व अभिनय के चलते वह भोजपुरी फिल्मों के फेमस विलेन बन चुके हैं. वैसे देव सिंह ने काफी फिल्में की है.और उनके कई चाहने वाले हैं. लेकिन देव सिंह से जुड़ी एक अच्छी सी खबर इन दिनों में चर्चा का विषय बनी हुई है.
आपको बतादे देव सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे काबिल और ज्यादा काम करने वाले एक्टर है.आपको बतादे 17 फिल्मों में काम कर रहे हैं देव सिंह.जो बहुत जल्द रिलीज होगी.इससे यह साफ पता चलता है कि एक्टर्स की कितनी डिमांड है इंडस्ट्री में. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उनके प्रेमि उन्हें कितना पसंद करते हैं. यह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक रिकॉर्ड है. कि कोई एक्टर एक साथ 17 फिल्मों में काम कर रहा है. जो एक के बाद एक जल्द ही रिलीज होगी.
यह 17 फिल्में है…
आपको बतादे एक छपी रिपोर्ट के अनुसार एक्टर देव सिंह 17 बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले एकमात्र एक्टर है.इनमें से कुछ फिल्मों के नाम हम आपको बता रहे हैं.चंदन परिणय गुंजा . प्यार तो होना ही था.जुगनू.पारो.तुमसे अच्छा कौन है.जय शंभू.लव स्टेशन. प्यार का देवता.आन बान शान.
सूर्या.शक्ति.मलंग. जिंदगी बन गए हो तुम. मजनुवा कल्लू की दुल्हनिया.प्रयागराज.जैसी फिल्मों का नाम मुख्य है. इन सारी फिल्मों में से कुछ एक की शूटिंग हो चुकी है. और कुछ की शूटिंग चल रही है .कई पोस्ट प्रोडक्शन के फेस में है. कुछ फिल्में रिलीज होने की तैयारी में है.कहना है कि देव कुछ और फिल्में साइन करेंगे.
