बॉलिवुड इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस की कमी नहीं है.कहा जाता है कि भारतीय बॉलीवुड इंडस्ट्री में पाई जाने वाली एक्ट्रेस दुनिया की सबसे हसीन अभिनेत्रियां होती है.बॉलीवुड की अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती और अदाकारी के मामले में किसी से कम नहीं है लेकिन आपको मालूम है भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत बीबी के बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है.भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता की पत्नियां किसी अभिनेत्रियों से कम नहीं है.
उनकी सुंदरता किसी को भी टक्कर देने के लिए तेयार है.आज आपको भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता की पत्नियों के बारे में बताएंगे.देखेगे कोन कितना खुबसुरत पत्नी का पति है
यश कुमार और अंजना सिंह–भोजपुरी फिल्म के जाने माने अभिनेता यश कुमार और भोजपुरी फिल्म में अपनी अलग पहचान कायम कर चुकी अभिनेत्री अंजना सिंह की शादी वर्ष 2013 में हुई थी.यह जोड़ी सबसे रोमांटिक जोड़ी मानी जाती है.शादी के बाद अंजना सिंह ने एक बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम अदिति है.
पवन सिंह और प्रियकुमारी सिंग एवं ज्योति सिंह–भोजपुरी जगत के मशहूर अभिनेता पवन सिंह की पहली शादी 2014 में प्रियाकुमारी से हुई थी.लेकिन किसी कारण वश प्रिया कुमारी ने 2016 में अपनी जान दे दी.आपको बता दे इसके बाद पवन सिंह ने पुनः शादी का सोचा ओर बलिया की रहने वाली ज्योति सिंह से विवाह किया.दोनो की जोड़ी को परफेक्ट जोड़ी कहा जा सकता है.
खेसारी लाल यादव ओर चंदा देवी–अपने अभिनय से सबको दीवाना बनाने वाले खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सबसे हॉट अभिनेता माने जाते है.खेसारी लाल यादव की शादी चंदा देवी से हुई है.खूबसूरती के मामले में चंदा देवी किसी अभिनेत्री से कम नहीं है.शादी बाद से अपनी लुक से फेमस खेसारी लाल यादव बिग बॉस के सीजन13 में पार्टिसिपेट कर चुके है.वह 2बच्चो के पिताहै.
विक्रांत राजपुत ओर मोनालिसा–भोजपुरी जगत से सबसे क्यूट कपल मनी जाने वाली जोड़ी ने बिग बॉस 10 में हिस्सा लिया था.दोनो ने शादी से पहले 9 साल एकदुसरे को डेट किया था.
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और मंसा देवी–निरहुआ ने जब भोजपुरी जगत में अपना मुकाम हासिल नहीं किया था जब उनका शादी 2000 में मंशा देवी से हुआ था.निरहुआ आज भोजपुरी ही वरन् पूरे भारत मे फेमस हो चुके है.
आपको बता दे निरहुआ के 3 बच्चे है.जिनका नाम अदिरी,आदित्य ओर अमित है.दोनो अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश है और जिंदगी के लम्हे एंजॉय करते है ।
