बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेताओं और अभिनेत्रियां का करियर कभी भी खत्म हो सकता है ओर कभी भी उछाल रहा सकता है.क्योंकि हमने अकसर देखा है की किसी समय टॉप सेलिब्रिटी में शामिल एक्टर्स भी कुछ समय बाद पूरी तरह से फ्लॉप साबित होकर बॉलीवुड इंडस्ट्री से बाय बाय कर देते है.किसी एक्ट्रेस के साथ ऐसा भी हुआ है कि उनका कैरियर किसी समय तो इतनी उच्छाई पर था कि किसी ने नहीं सोचा होगा ऐसा वक्त भी आयेगा और उनका करियर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.
लेकिन हर व्यक्ति को किस्मत दोबारा मोका जरूर देती है.जिससे वो वापस खड़ा हो जाए और अपने करियर को संभाल ले क्योंकि उसके पास हुनर की कोई कमी नहीं होती है.आज आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में बताएंगे जो किसी समय तो बॉलीवुड में सितारे बनकर चमके थे लेकिन उनका करियर ऐसा क्रेश हुआ की बॉलीवुड की चकाचौंध से गायब से हो गए थे.लेकिन किस्मत ने उनको फिर से मोका दिया जिस से वो खुद को स्थापित कर सके.उन्होंने इस मौके को भुनाते हुए बेहतरीन तरीके से
कमबैक किया और खुद को स्थापित किया.उस अभिनेता का नाम है बॉबी देओल.बॉबी देओल को अभिनय ओर बॉलीवुड इंडस्ट्री विरासत में मिली है क्योंकि इनके पिता धर्मेंद्र देओल बॉलीवुड के महानतम अभिनेता गिने जाते है.अपने परिवार की विरासत को संभालते हुए बॉबी देओल में डेब्यू तो बहुत अच्छा किया ओर खुद को बॉलीवुड में स्थापित कर दिया.लेकिन उनका करियर जिस गति से चालू हुए उसी गति से क्लॉज भी हो गया.ओर वो बॉलीवुड से गायब हो गए.
लेकिन बॉबी देओल ने अपने मेहनत के दम पर जोरदार वापसी की ओर खुद को नए अवतार में स्थापित कर दिया.बॉबी देओल की करियर ने उछाल हाउसफुल 4 ओर रेस 3 फिल्म से आया.वही प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम में उनके विलेन रोल को खूब पसंद किया गया.उनकी सब जगह तारीफ हुई.यह वेब सीरीज उनको वापस बॉलीवुड में स्थापित कर दिया.
हाल ही में मशहूर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अपनी अपकमिंग मूवी के लिए बॉबी देओल को विलेन के लिए फाइनल कर दिया है.इस फिल्म में रणबीर कबीर भी है.आपको बता दे संदीप रेड्डी वांगा ने कबीर सिंह जैसी फिल्म बना कर बहुत नाम कमाया है क्योंकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.सूत्रों के अनुसार फिल्म में बॉबी देओल का रोल काफी अहम होगा.उनके फैंस को इस फिल्म का इंतजार रहेगा.
