आज हमारे बॉलीवुड स्टार्स की टोटल के बारे में बात करने जा रहे हैं जैसा कि आप सभी जानते हैं, सारा अली खान,जानवी कपूर, अनन्या पांडे टॉप लिस्ट में आती हैं. वही सुहाना की बात की जाए तो उनको छोड़कर, स्टार डॉटर्स बॉलीवुड फिल्मी दुनिया में डेब्यू कर चुकी हैं.
वही बात करें संजय कपूर की एकलौती बेटी शनाया कपूर की तो वह काफी फेमस हो चुकी हैं. और सोशल मीडिया पर शनाया कपूर काफी ज्यादा फेमस हो चुकी हैं शनाया कपूर बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की एकलौती बेटी हैं और आए दिन उनकी पिक्स की वजह से वह वायरल होती रहती हैं सोशल मीडिया पर. आपको बता दें अब मीडिया वाले भी सनाया को उतनी ही इंपॉर्टेंस देते हैं जितना वह एक्टर्स और बॉलीवुड सलेब्स को नजर में रखते हैं शनाया की भी अपनी एक बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग हो चुकी है .
आपको बता दें शनाया को आए दिन डांस क्लासेज के बाहर देखा जाता है. आपको बता दें शनाया कपूर ने अपनी सादगी से लाखों लोगों का दिल जीत लिया है इतने अमीर पिता की बेटी होने के बावजूद भेजना कपूर को ना तो फैशन का शौक है और ना ज्यादा स्टाइल पसंद है बल्कि वह तो सादगी और सिंपल तरीके से रहना पसंद करती हैं वह दिन अब दूर नहीं जब बॉलीवुड में वह अपनी धाक जमा लेंगी।
आपको बता दे अभी कुछ दिनों पहले ही जब शनाया कपूर को बांद्रा में सपोर्ट किया गया तो वह बस सिंपल सलवार सूट पहने हुए थे और एकदम आम लड़की की तरह नजर आ रही थी उन्हें देखकर नहीं लग रहा था कि वह किसकी इतने बड़े मित्रता की बेटी हैं और किसी फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखती हैं. नागपुर की सादगी पर लोग फिदा हैं आपको बता दें शनाया कपूर का जन्म 3 नवंबर 1999 को हुआ है कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना 20वां जन्मदिन मनाया है।
source.https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/fact+of+world+hindi-epaper-fctwrld/karodapati+ektar+ki+ikalauti+beti+hai+aur+pasand+karati+hai+sadagi+me+rahana+dekhiye+tasvire-newsid-n259685950?s=a&uu=0x1997cf9393abe3a3&ss=pd