आज हम आपसे बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सना खान के बारे में बात करने जा रहे हैं, आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी अभिनेत्री के पास पर्सनल हेलीकॉप्टर नहीं है। इस लिस्ट में एक और अभिनेत्री का नाम भी शामिल हो गया है. और वह कोई और नहीं बॉलीवुड की जानी-मानी बेहद खूबसूरत अदाकारा एक्ट्रेस सना खान ने अभी कुछ दिन पहले ही अपना पर्सनल हेलीकॉप्टर खरीदा है.आपको बताना सना खाना काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थी, और उन्होंने अभी 8 करोड़ रुपए का एक हेलीकॉप्टर खरीदा है. आपको बता दें सना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैन्स के साथ अपनी इन पिक्चर्स को शेयर किया. जो के इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है.
आपको बता दें सना खान ने अपने करिय में रियलिटी शोज मे भी काम किया है सना खान को बिग बॉस शो में भी देखा जा चुका है। आपको बता दें कई वर्षों से सना खान अपने माता-पिता से नहीं मिल पाई हैं सना खान के माता-पिता केरल में रहते हैं. सना खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में बिग बॉस 6 से की थी बिग बॉस सीजन का हिस्सा रही है.
आप तो बता दिया सना खान के सलमान खान से काफी अच्छी मित्रता है.और सलमान खान की फिल्म जय हो में काम करने के बाद से ही सना खान चर्चा में आई थी.इसके अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी देखी जा चुकी हैं सना खान को आपको बतादे सना खान का लाइव स्टाइल और लग्जरी लाइफ जीने का तरीक़ा बहुत ख़ास है.
आपको बता दें सना खान इस समय अपने आने वाले प्रोजेक्ट में बिजी हैं.सना खान ने शुरू में मॉडलिंग के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी.और फिर विज्ञापन और फीचर फिल्मों में भी काम किया.उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अभिनय किया है, और टीवी पर वाणिज्यिक और टेलीविजन रियलिटी शो भी किए हैं. और आज वह अपनी मेहनत और अभिनय के दम पर ही सफलता को पहुंची हैं.
source.https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/apani+rasoi-epaper-apniros/apani+niji+jindagi+ko+lekar+kaphi+charcha+me+hai+bolivud+ki+abhinetri+matapita+se+alag+rahakar+kharida+helikoptar+nam+janakar+yakin+nahi+hogal-newsid-n253890912?s=a&uu=0x1997cf9393abe3a3&ss=pd&fbclid=IwAR2rC9SZzasG2c8baL6jJJhPULIIQPNjyplnEL1jHfqbqG3mbZps3L307ZI