बॉलीवुड में रोमांस ओर लड़ाई की बात होना आम बात हो गई है.बॉलीवुड में अभिनेता और अभिनेत्री एक दूसरे के प्यार कर बैठते है.यह प्यार किसी का ही अंतिम पड़ाव तक पहुंच पाता है.बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्यार ओर मोहब्बत की कहानियों किस्से बहुत है.अभिनेता और अभिनेत्री जब एक दूसरे से अलग होते है तो उनके बीच की लड़ाई कभी कभी मीडिया के सामने आ जाती है.बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेत्री और अभिनेता है जिसमे प्यार हुआ,लड़ाई हुई,धोका हुआ ओर मीडिया के समाने एक दूसरे की बुराई करते नहीं थकते है.आज आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही प्यार के पंचनामा अभिनेता और अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जिनका प्यार परवान तो चढ़ा लेकिन अंतिम में उनकी असफलता ही हाथ लगी और मीडिया की सुर्खियां बन गए.चलिए देखते बॉलीवुड के चर्चित प्यार और उनके बीच की लड़ाई बताते है–
साजिद खान और जैकलीन फर्नाडीज–बॉलीवुड के सबसे प्यारी जोड़ी मानी जाती थी.इनका प्यार सबके जुबा पर आ गया था.लेकिन जैसा कि सब जानते है ब्रेकअप बॉस साजिद खान ने जैकलीन से 2013 में रिश्ता तोड़ दिया था.इस पर साजिद खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे 2012 से अलग थे.
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर–मीडिया की सुर्ख़ियों में ये कपल एक समय चर्चा शादी की ही थी.लेकिन ना जाने क्या हुआ कि दोनो मे ब्रेकअप हो गया.मीडिया के सामने एक दूसरे की बुराई करने लग गए.दीपिका पादुकोण ने कहा कि रणबीर कपूर को बॉयफ्रेंड बनने के लिए स्किल्स सीखने चाहिए.
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन–बॉलीवुड की लफरा क्वीन कंगना रनौत और बॉलीवुड के एक्शन हीरो ऋतिक रोशन के बीच प्यार ओर मनमुटाव किसी से छुपा नहीं है.क्योंकि दोनो ने जमकर एक दूसरे को निशाना बनाया था और बयान बाजी की थी.
ऐश्वर्य राय और विवेक ओबेरॉय–यह रिश्ता सुर्खियों में आया था लेकिन जल्दी ही दोनो के बीच प्यार खत्म हो गया.ओर एक दूसरे से अलग हो गए.एक बार ऐश्वर्य ने कहा था कि विवेक एक अरीपक्व इंसान है.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय–बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे चर्चित और विवादित प्यार था.इस प्यार के किस्से आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुनाई देते है.दोनो के बीच के बयानों और बातो को आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री भुला नहीं पाई है.ऐश्वर्य ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान जब स्ट्रंगल कर रहे थे जब मैने उनका साथ दिया और मुझे बदले में सलमान खान ने गालियां दी.आज भी सलमान कुवारे है और ऐश्वर्य एक बेटी की मा है ।
