दोस्तों आपको आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘3 इडियट्स’ तो याद ही होगी,फिल्म ने रिलीज़ के बाद ऐसी धूम मचाई थी,की सिनेमा हाल की रिलीज के 11 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दुनिया भर में 395 करोड़ रुपये की कमाई की थी। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में आमिर खान और बोमन ईरानी के अलावा करीना कपूर, शरमन जोशी, आर माधवन, जावेद जाफरी और ओमी वैद्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
आपको फिल्म का ख़ास किरदार तो याद ही होगा जिसने पूरी फिल्म में इन ‘3 इडियट्स’ का जीना मुश्किल कर रखा था,आज इस फिल्म के 11 साल पूरे होने पर फिल्म में ‘डॉ वीरू सहस्त्रबुद्धे उर्फ वायरस’ का चर्चित किरदार निभाने वाले बोमन ईरानी ने ने ख़ास बातचीत हुयी । उन्होंने बताया कि फिल्म में यह किरदार निभाना मुश्किल था ।
फिल्म ‘3 इडियट्स’ के सेट की यादें ताजा करते हुए बोमन ईरानी ने बताया, ‘मुझे स्पष्ट रूप से फिल्म की शूटिंग के बारे में ज्यादा याद नहीं है क्योंकि मैं किरदार के लिए कड़ी मेहनत करने में व्यस्त था। यह बहुत मुश्किल था कति वह (डॉ वीरू सहस्त्रबुद्धे उर्फ वायरस) दुखी आदमी था और मैं हर समय दुखी नहीं रह सकता।’
बोमन ईरानी ने आगे बताया, ‘वायरस हमेशा दुखी, क्रोधी रहने वाला इंसान था लेकिन मैं इस तरह के इंसान नहीं हूं। मैंने अपने किरदार के लिए दोनों हाथों से लिखने का प्रैक्टिस भी की, और शायद मैं अभी भी यह कर सकता हूं, अगर मैं कोशिश करूं।
फिल्म की स्टोरी बहुत ही शानदार और दिल को जीत लेनी वाली थी,फिल्म सिर्फ एंटरटेंटमेन्ट के लिए ही नहीं थी,बल्कि एक बहुत अच्छा मैसेज भी दिया था, जो की समाज और आज कल के स्पर्धा भरे दौर के लिए ज़रूरी था ।