कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा को हाईकोर्ट से झटका ऑपरेशन कमल से जुड़े केस में जांच को हरी झंडी मिली….आपको बता दें कर्नाटक हाईकोर्ट ने कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा को बड़ा झटका दे दिया है।
ऑपरेशन कमल में संबंध में उनके और उनके पूर्व मीडिया सलाहकार एमबी मरकमल के खिलाफ दायर f.i.r. में जाँच की अनुमति दे दी गई है।
कर्नाटक मंत्री के ईश्वर रखता का आरोप मेरे मंत्रालय में दखल दे रहे हैं सीएम येदियुरप्पा…
आपको बता दें खबरों के अनुसार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ उनकी ही सरकार के एक मंत्री ने के एस ईश्वरअप्पा ने दखल अंदाजी का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा है कि इस बारे में अधिकारी को तौर पर राज्यपाल और बीजेपी नेतृत्व को शिकायत की है।
source.https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/navajivan-epaper-navjivan/badi+khabar+live+dilli+ke+gandhi+nagar+ilake+me+kapade+ke+godam+me+lagi+bhishan+aag+damakal+ki+15+gadiya+mauke+par-newsid-n266835528?s=a&uu=0x1997cf9393abe3a3&ss=pd
