बॉलीवुड एक्ट्रेस कि अगर लाइफ की बात की जाए तो सभी लग्जरियस लाइफ जीते हैं और उन सभी का लाइफ स्टाइल भी हाई-फाई होता है.अगर साकेत की बात की जाए तो मार्केट से लाइमलाइट की दुनिया में रहते हैं और उसके साथ ही उनका भी लाइफस्टाइल हाई-फाई ही होता है. और स्टार किड्स भी लग्जरीज लाइव जीना ही पसंद करते हैं. अगर हम बात करें संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की एकदम सिंपल लाइफ स्टाइल पसंद करती हैं.
संजय कपूर के करोड़पति होने के बावजूद भी उनकी बेटी शनाया कपूर को सिंपल लाइफ स्टाइल पसंद है और वह लग्जरीज के पीछे नहीं भागती. और अगर शनाया कपूर की खूबसूरती की बात की जाए तो उनको इन तस्वीरों में देखें बला की खूबसूरत लग रही हैं, सादगी में भी वह बहुत प्यारी दिखती हैं. बता दे अभी उनको कुछ दिन पहले एक सलून के बाहर सपोट किया गया.उस समय शनाया कपूर एकदम सिंपल सिंपल सोबर स्टाइल में नजर आ रही थी.
