मुंबई फिल्म नगरी.सिनेमा के सितारों के लिए दर्शकों की उत्सुकता काफी शुरुआती दौर से रही है. खासकर हीरो हीरोइन का किरदार निभाने वाले कलाकर क्रेजीनेस की सारी हदें पार कर जाते हैं. इसलिए पहले अपने पसंदीदा कलाकार के बारे में सभी तरह की जानकारी रखना चाहते हैं. और उनकी निजी जिंदगी में काफी दिलचस्पी रखते हैं. कई बार प्रिंट मीडिया व किसी चैनल द्वारा गलत न्यूज़ आ जाती है यह गलत खबरें फैंस बिना सर्च किए हमेशा के लिए अपने दिमाग में बिठा लेते हैं औरों को भी अपने फैंस की जानकारी शेयर करते रहते हैं और इस तरह झूठ फैलता रहता हैं.और कहीं ना कहीं धीरे-धीरे सच्चाई का रूप ले लेता हैं. और इस तरह के कई झूठ के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
(1). देओल फैमिली…
सनी देओल बॉबी देओल ईशा देओल अहाना हेमा मालिनी की और धर्मेंद्र की संताने है. सनी देओल बॉबी देओल और धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर की औलाद है. ईशा देओल और आहना देओल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की औलाद है.
आमिर खान और फैसल खान सौतेले भाई हैं
आमिर खान फैसल खान और उनकी दो बहने फरहत और निखत खान फिल्मकार ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन की चार संताने है.
(3). कुलभूषण खरबंदा और कृति खरबंदा
सरनेम दोनों का एक होने से यह झूठ फैला है कि दिग्गज एक्टर कुलभूषण खरबंदा और कृति खरबंदा बाप बेटी है.कुलभूषण खरबंदा कृति के पापा नहीं है जबकि कृति खरबंदा के पापा का नाम अश्वनी खरबंदा है.
(4). सोनाक्षी सिन्हा और रीना रॉय
सोनाक्षी सिन्हा का डेब्यू 2010 में फिल्म दबंग से हुआ था. इसी फिल्म के टाइम पर रीना राय सोनाक्षी सिन्हा को सेम दिखाने की कोशिश की गई थी. किसी ने भी यह कोशिश की उसे मालूम होगा कि शादीशुदा होते हुए शत्रुघ्न सिन्हा का अफेयर रीना राय से था. यह अफवाह फैलाई गई थी कि सोनाक्षी सिन्हा रीना राय और शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी है.सच में ऐसा नहीं है सोनाक्षी सिन्हा पूनम सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी है इनके अलावा इन दोनों के दो बेटे हैं लव और कुश.
(5). श्रीदेवी और बोनी कपूर
श्रीदेवी और बोनी कपूर का प्यार आगे बढ़ा बोनी कपूर के शादीशुदा होते हुए श्रीदेवी ने बोनी से शादी की.ऐसा कहा जाता है कि श्री की यह पहली शादी थी.
जबकि श्री की पहली शादी मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से हुई थी. मिथुन और श्रीदेवी ने चुपके से शादी की क्योंकि मिथुन चक्रवर्ती शादीशुदा थे. पहली पत्नी के आत्महत्या करने की धमकी की वजह से मिथुन और श्रीदेवी अलग हो गए.