ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर को दुनिया के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो बनने से रोक दिया,वार्नर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की राह पर चलते हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने सामने रखी कोका कोला की बोतलों को कुछ देर के लिए हटा दिया,हालांकि, बाद में उन्हें वापस टेबल पर रखना पड़ा,
डेविड वार्नर श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सात विकेट से जीत के नायक रहे,मैच के बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे,उनके सामने टेबल पर कोका-कोला की दो बोतले रखी थी,डेविड वार्नर ने दोनों बोतलें उठाकर वहां से हटा दीं,हालांकि, कुछ सेकंड बाद ही उनके सामने बैठे आईसीसी (ICC) एक पदाधिकारी ने बोतलों को वापस टेबल पर रखने के लिए कह,डेविड वार्नर ने मुस्कराते हुए कहा,क्या मैं इन्हें हटा सकता हूं,हालांकि मुझे इन्हें यहीं रखना है,उन्होंने दोनों बोतलों को वापस रखते हुए कहा, अगर यह क्रिस्टियानो के लिए अच्छा है तो मेरे लिए भी अच्छा है,यह सही है,
रोनाल्डो ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने पास से शीतल पेय की बोतलों को हटा दिया था,रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके ऐसा करने से शीतल पेय कंपनी को करीब चार अरब डॉलर का नुकसान हुआ था,वार्नर का बोतलों को हटाने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है,हालांकि, इसके असर का अब तक पता नहीं चला है,
वार्नर ने मचाया धमाल-
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में वार्नर का बल्ला जमकर बोला,अपनी पारी के दौरान उन्होंने 42 गेंदों पर आक्रामक 65 रन बनाए जिसमें 10 चौके शामिल थे,इस इनिंग्स के जरिए उन्होंने फॉर्म में आने के संकेत दिए,यूएई में खेले गए आईपीएल के दूसरे चरण सहित वह विश्व कप अभ्यास मैचों में असफल रहे थे,
श्रीलंका को सात विकेट से हराया-
दुबई में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 154 रन बनाए थे,श्रीलंका की तरफ से चरिथ असलांका और कुशल परेरा ने 35-35 रनों की पारियां खेलीं,जीत के लिए 155 रनों का टारगेट हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 17 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया,कंगारू टीम की तरफ से डेविड वार्नर ने 65 और कप्तान आरोन फिंच ने 37 रनों की पारी खेली,मैच में कसी गेंदबाजी करने वाले एडम जांपा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया,