आज हम बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती दीपिका पादुकोड़ के बारे मे बात करने जारहे है. जो की सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है.और दीपिका अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े बहुत से क़िस्सो को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.
आपको बतादे एक ट्रोलर को भी करारा जवाब देते हुए मुँह बंद करवादिया. आपको बतादे सीपीका को एक यूज़र ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पर्सनल इनबॉक्स मे गाली देदी. दीपिका ने इस यूज़र को इग्नोर करने के बजाए उसको जवाब देना ज़रूरी समझा. आपको बतादे दीपिका ने उस मैसेज का स्क्रीन शॉट लेकर अपने इंस्टा ग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा. आपके परिवार और दोस्तों को आप पर बहुत गर्व महसूस होरहा होगा.दीपिका के इस जवाब का स्क्रीन शॉट बहुत वाइरल होरहा है सोशल मीडिया पर । दीपिका पादुकोड़ कबए करारा जवाब फैन्स को बहुत पसंद आरहा है. आपको बतादे फैन्स का कहना है दीपिका जे एक तीर से दो निशाने मारे है । एक ओर उन्होंने खुद कोई गलत बात नहीं कही, और दूसरी ओर ट्रोलर को भी सबक सिखाडिया.
आपको बतादे दीपिका जल्द ही शारूख खान के साथ फ़िल्म पठान मे नज़र आएंगी, और जॉन इब्राहम के साथ भी. वही पहली बार ऋतिक के साथ फ़िल्म फाइटर मे दिखाई देंगी. फ़िल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनन्द करेंगे ।
source.https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/24ghante+online-epaper-ghante/dipika+ko+trolar+ne+di+gali+ektres+ne+munhatod+javab+se+kar+di+bolati+band-newsid-n253905308?s=a&uu=0x1997cf9393abe3a3&ss=pd&fbclid=IwAR3S38CyILRjLT80S9FDuOzLz_r