बॉलीवुड इंडस्ट्री के महान कलाकार जिनके मेहनत से आज बॉलीवुड में इतनी चमक है.अगर ये सितारे नहीं होते तो बॉलीवुड आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता.देश के हर व्यक्ति की जुबा तक बॉलीवुड की बात पहुंचाने का श्रेय देश की सिनेमा जगत के लिजेंड राज कपूर ओर दिलीप कुमार को जाता है.देश में आजादी के मनोरंजन की दुनिया में देश का नाम रोशन करने में इन अभिनेताओं का नाम सर्वोपरि है.देश में फिल्म जगत में 40 दश्क तक अपनी फिल्मों में अभिनय किया.राज कपूर और दिलीप कुमार का नाम आज भी बॉलीवुड में बारे इज्जत ओर एहतराम से लिया जाता है.
उन्होंने अपनी जिंदगी को बॉलीवुड के लिए कुर्बान कर दिया और आज बॉलीवुड दुनिया में हर तरह से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है.बॉलीवुड के शुरुआती दौर अराजकता, बढ़वारे का दुख,भयावह स्थिति ओर दर्द से कहराते लोगो के बीच अपने सीधे संवाद और दिल को छूने वाली एक्टिंग से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.दिलीप कुमार जा जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान में हुआ.जो पहले मुल्के हिन्दुस्तान का भाग था.आपको बता दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान है.उन्होंने आजादी के समय अपनी कर्मभूमि भारत को चुना ओर पाकिस्तान में अपने पुश्तैनी मकान छोड़ कर आ गए थे.जो आज भी वहा मौजूद है.
दिलीप कुमार को आठ फिल्मफेयर अवार्ड्स फोर बेस्ट एक्टर ओर भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार दादा साहब फाल्के अवार्ड से नवाजा जा चुका है.भारत के पद्म भूषण और पदम श्री से भी नवाजा जा चुका है.राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को पाकिस्तान में हुआ था.आजादी के बाद वह भी पाकिस्तान को छोड़ कर भारत में आ गए थे.भारतीय सिनेमा के महान कलाकार माने जाते है.उनको 11 फिल्म फेयर अवार्ड और 2 नेशनल फिल्म अवॉर्ड बना जीता है.राज कपूर को दादा साहब फाल्के पुरस्कार ओर पद्मा भूषण से नवाजा जा चुका है.आज भी इनका पुश्तैनी मकान पाकिस्तान में है.
पाकिस्तान में पुश्तैनी मकान की कीमत तय हुई जिसमे राज कपूर के घर को 1.5 करोड़ में एवं राज कपूर के घर को 80.56 लाख में नीलाम किया जाएगा.पाकिस्तान ने ऋषि कपूर के मकान को भी म्युजम में बदलने को कोशिश की थी लेकिन बाद में पाकिस्तान सरकार इस से मुकर गया.देखना होगा भारतीय सिनेमा जगत के लिजेंड के मकान को पाकिस्तान सरकार जिसमे परिवर्तित करती है ।
