दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले सब टीवी के फेमस शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” फेम दयाबेन का असली नाम दिशा वकानी है ।यह वास्तव में गुजरात में जन्मी एवं पली बड़ी है ।यह टीवी जगत की मशहूर अदाकारा मानी जाती है । हास्य धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दिशा वकानी ने बहुत प्रसिद्ध पाई है। धारावाहिक मे इनका चरित्र बहुत ही मजेदार महिला का दिया गया है ।जो सर्वगुण संपन्न एवं मिलनसार है ।
जो हर परिस्थिति में सकारात्मक नजरिया रखते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है ।लेकिन वास्तविक जीवन में दिशा वकानी का स्वभाव थोड़ा अलग है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह दया बहन की तरह मिलनसार नहीं है ।वह इतनी जल्दी किसी से भी घुलती मिलती नहीं है। वास्तविक जीवन में उनका स्वभाव थोड़ा शर्मीला है। दयाबेन आसानी से सभी पर विश्वास कर लेती है ।लेकिन वास्तविक जीवन में दिशा वकानी किसी पर इतनी जल्दी विश्वास नहीं करती हैं। वे कहती हैं कि मैं लोगों पर आसानी से भरोसा नहीं करती हूं।
यदि हम धारावाहिक की बात करें तो पिछले कुछ सालों से दया बहन धारावाहिक में नजर नहीं आ रही है ।पहले कुछ समय तक वह अपनी प्रेगनेंसी एवं उसके बाद बच्ची के जन्म को लेकर बिजी चल रही थी ।तब से लेकर आज तक वे धारावाहिक में वापस नहीं नजर आई हैं। वे अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत व्यस्त चल रही हैं ।वे अपने परिवार एवं अपनी छोटी सी बच्ची के साथ अपने जीवन का सुख ले रही हैं।
धारावाहिक जगत की इस मशहूर अभिनेत्री की टीवी जगत से इतनी दूरी बनाने के बावजूद भी इनकी प्रसिद्धि में कोई कमी नहीं आई है ।इनके फैंस आज भी धारावाहिक में इनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं । दिशा वकानी ने एक बहुत ही खूबसूरत बिटिया को जन्म दिया ।जब वे अपनी बेटी के साथ घूमने बाहर निकली तो पहली बार उनकी बेटी के फोटो वायरल किए गए। उन फोटोग्राफ्स में इनकी बेटी बहुत ही क्यूट एवं प्यारी सी लग रही है। बता दे की साल 2015 में दिशा वकानी ने मयूर पांड्या से शादी कर ली थी। 2 साल बाद दिशा वकानी ने एक बहुत ही प्यारी सी बेटी का जन्म दिया ।उनकी बेटी का नाम स्तुति है ।
जो अब 3 साल की हो चुकी है। दिशा वकानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं ।उनकी बेटी की पहली झलक तब देखी गई थी जब वह अपने पति के साथ तिरुपति बालाजी दर्शन करने गई थी ।तभी उनके फैंस एवं दर्शकों ने उनकी बेटी के तस्वीरों को देखा और वही तस्वीरें वायरल होने लगी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद दिशा वकानी तारक मेहता के उल्टा शो में शायद ही वापसी करेंगी। ऐसा भी माना जा रहा है कि वे जल्दी ही रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आने वाली हैं।
