बॉलीवुड इंडस्ट्री की चमक में सब दीवाने है.लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के कालाबाजारी को कोई नहीं जानता है.बॉलीवुड इंडस्ट्री जितनी सफेद दिखती है उतनी काली है.बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत चले जाने के बाद बवाल सा आ गया है.
बॉलीवुड के गलियारों में ड्रग्स की गूंज सबको सुनाई दे रही है.किसी ने नहीं सोचा था बॉलीवुड इंडस्ट्री इतनी काली होगी कि किसी की जीवन लीला समाप्त कर देगी.भारतीय फिल्म उद्योग में बॉलीवुड का सबसे बड़ा मकाम है.आने वाला हर नया स्टार अपनी पहचान बनाना चाहता है.सुशांत सिंह राजपूत चले जाने के बाद से एनसीबी कि धड़पकड़ होती जा रही है.
ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेता और अभिनेत्रियों से पूछताछ की जा रही है.कहीं बड़े एक्ट्रेस के नाम जुड़े है.हाल ही में एनसीबी द्वारा मशहूर अभिनेता अर्जुन रामपाल को पूछताछ के कि बुलाया है.अर्जुन रामपाल को ड्रग्स के मामले सबसे जायदा बाजार गर्म रहा है.सभी जगह भड्रग्स और बॉलीवुड की बाते हो रही है.एनसीबी की धड़पकड़ में ना जाने कितने ही बड़े स्टार्स का नाम खुलकर बाहर आएगा.ड्रग्स के मामले में एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के घर छापामारी हुई थी.
अर्जुन रामपाल की गर्ल फ्रेंड गेब्राइला से एनसीबी की पूछताछ काफी सख्ती से कि गई थी.एनसीबी का समन अर्जुन रामपाल के लिए 16 दिसम्बर को जारी किया गया था.ड्रग्स के मामले की जांच सुशांत सिंह राजपूत चले जाने के बाद हुई है.बॉलीवुड इंडस्ट्री के उभरते सितारे सुशांत सिंह की डेथ की गुत्थी अभी भी सुलझी नहीं है.आपको बता दे सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को फांसी लटक कर अपनी जान को ख़तम कर दिया था.
उनकी हादसे से सभी फैंस के बीच मायूसी की लहर छा गई थी और सबकी एक ही गुहार थी सुशांत सिंह राजपूत के कतिलो को सजा मिले.लेकिन अभी तक समझ नहीं पाए है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी जिंदगी को क्यों खत्म किया.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसके पीछे कहीं कवायदे लगाई जा रही है.लेकिन अटकलों का आना जाना लगा रहता है.अभी तक पूर्णतया तरीके से कहना मुश्किल है आखिरी क्यों ऐसा हुआ.सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड कि जांच सीबीआई कर रही है तथा इससे कहीं प्रकार की पूछताछ चल रही है लेकिन अभी तक कोई ठोस कारण नहीं मिले है.कहा जा रहा है सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स के आदि हो गए थे
