भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के घर की जो भी खबरे आती है वो तुरंत वायरल हो जाती है एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा घर यूं ही नहीं है इस घर की कई खास बाते है जो इसे बाकी घरों से अलग बनाती है इस घर की एक ऐसी खबर है इसे सुनकर आपके होश ही उड़ जाएंगे यह खबर घर में बने हेलीपैड या घर के कमरों की बात नहीं है बल्कि घर के कूड़े को लेकर है दोस्तों अब मुकेश अंबानी के घर का कूड़ा भी वायरल हो रहा है!
दुनिया का सबसे महंगा घर एंटीलिया मुंबई की इमारतों के बीच शान से खड़ा दिखाई देता है इस घर में कुल 27 फ्लोर है और हर मंजील की अपनी खासियत है फिलहाल हम जिस खासियत से आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं वो है घर का कूड़ा दोस्तों अंबानी के घर में कूड़े से एक ऐसा काम किया जा रहा है जो काबिले तारीफ है एनडीटीवी में छपी खबर के अनुसार इस घर में कूड़े से बिजली उत्पन्न की जा रही है मुकेश अंबानी के घर में कूड़े से बिजली बनाई जाती है और उसे घर मे इस्तेमाल किया जाता है
यह बिजली एक खास सिस्टम से तैयार की जाती है पहले सूखा और गीला कचरा अलग किया जाता है इसके बाद एक सिस्टम के ज़रिये बिजली बनाई जाती है इस बिजली का इस्तेमाल घर में ही किया जाता है 27 मंजिला घर को मैंटेन करने मे काफी मशक्कत भी लगती है एंटीलिया का नाम अटलांटिक महासागर मे एक दीप पर रखा गया है 4 लाख स्क्वायर फीट मे फैले इस घर में 27 मंजिले है,
जिसमें सिर्फ पार्किंग के लिए 7 फ्लोर है घर मे स्पा बाथरूम 3 स्विमिंग पूल योगा और डांस स्टूडियो भी है इसके अलावा घर में एक प्राइवेट थिएटर भी है जिसमे 50 लोग एक साथ फिल्म देख सकते है इस घर को मेंटेन करने के लिए 600 लोगो का स्टाफ लगता है,
ये लोग दिन रात घर के काम मे लगे रहते है ताकि एंटीलिया की शान बनी रहे घर मे ऐसे पौधे भी लगाए गए हैं जो घर का तापमान सामान्य रखते हैं घर की छत पर 3 हेलीपेड भी है जिसे अंबानी ऑफिस आने जाने के लिए भी इस्तेमाल करते है!!
