आज हम आपसे मशहूर अदाकारा गौहर खान के बारे में बात करने जा रहे हैं. आपको बता दें गौहर खान की शादी पिछले वर्ष 25 दिसंबर को हुई शादी के बाद से ही गौहर खान के अगर जीवन की बात करें तो उनके शादीशुदा जिंदगी तो काफी खुशहाल है.लेकिन शादि के बाद वह काफी परेशानियों से घिर गई हैं।सबसे से पहले उन पर दुख का पहाड़ टूट गया जब उनके पिता का देहांत हो गया,और उसके बाद अब वह करोना वायरस से ग्रस्त हो गई।और गौहर ने इसके चलते गौहर खान ने एक इंग्लिश सॉन्ग गाते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया.
सबसे मजेदार बात है कि उनके पति ज़ेद दरबार ने बहुत ही प्यारे कमेंट किया अपनी पत्नी के वीडियो पर.अपनी पत्नी गौहर खान के वीडियो पर कमेंट करते हुए ज़ेद दरबार ने कमेंट किया, तुम एक बहुत अच्छी इंसान हो और परफेक्ट दोस्त, बीवी बहू बेटी बहन और एक अच्छी मां भी साबित होंगी इंशाल्लाह.
इस कमेंट को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि गौहर खान और ज़ेद जल्दी ही पैरंट्स बनने के लिए तैयार हैं.आपको बता दें ज़ेद दरबार और गौहर खान ने 25 दिसंबर को बहुत धूमधाम से शादी की थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी और पसंद की गई हैं. इन तस्वीरों में गौहर खान बहुत खूबसूरत दिख रही थी और ज़ेद दरबार भी काफी हैंडसम लग रहे हैं.
आपको बता दें गौहर खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह इस समय बहुत व्यस्त हैं और आने वाले 3 महीनों में भी काफी व्यस्त रहेंगी. गौहर खान की अगर हम काम की बात करें तो उनका शूटिंग टाइम अप्रैल तक ऐसे ही रहेगा.वह शादी के बाद से लगातार शूटिंग में व्यस्त हैं, गौहर खान एक फिल्म और दो अलग-अलग शोज की शूटिंग में व्यस्त हैं।
आपको बता दें गौहर खान बिग बॉस सीजन भी कर चुकी हैं और बिग बॉस सीजन में कुशाल टंडन को डेट कर रही थी उसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया था. उसके बाद से लोगों को जब यह पता लगा कि आज से 17 वर्ष पहले गौहर खान ने बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर साजिद खान को भी डेट किया है.आप बता दें कि उस समय दोनों काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे.और दोनों शादी भी करने वाले थे. आपको बता दें वर्ष 2003 में दोनों ने सगाई तक कर ली थी.अफसोस इनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और उसके बाद दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए लेकिन इस रिश्ते को लेकर दोनों ने हमेशा चुप्पी साधे रखी।
source.https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/navodaya+times-epaper-navodayt/gauhar+khan+ki+vidiyo+par+pati+ne+kaha+tum+paraphekt+dost+bivi+bahu+aur+ma-newsid-n269774168?s=a&uu=0x1997cf9393abe3a3&ss=pd
