साल 2020 को सब लोग अनलकी कह थे है.क्योंकि पूरी दुनिया में जो 2020 में दिखा उसको एक सदी तक याद रखा जाएगा.लोगो ने किस तरह अपनी जिंदगी से स्ट्रगेल करते नजर आए.लोगो यह साल अपने आने वाले सालों के लिए जिंदगी की बहुत सी सीख दे गया.यह साल वाकई उन लोगो के लिए चुनौती बना जो इंसान को सबकुछ मानते है.क्योंकि ईश्वर की शक्ति के आगे यह कुछ भी नहीं है.जब ईश्वर इंसान को उसकी हकीकत दिखाता है तो सबको अपने अस्तित्व के लिए लड़ना पड़ता है.साल 2020 के खत्म होने से पहले ही एक एक्ट्रेस को चोट लगी.
पूरे सोशल मीडिया पर यही छाया रहा है.उनके फैंस उनकी हाथ में लगी चोट को देखकर काफी सकते मे आ गए थे.हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे है वह हिना खान.बॉलीवुड में अनेक अभिनेत्रियां अपनी किस्मत चमकने आती है और खुद को स्थापित करने की कोशिश करती है.हिना खान ने बॉलीवुड में डेब्यू के बाद से उनकी पब्लिसिटी बढ़ती जा रही है.उनके अभिनय से उनका सक्सेस रेट भी बढ़ता जा रहा है.हाल ही में हिना खान की सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हो रही थी.यह फोटो उन्होंने 2020 के अंतिम घंटो में शेयर की है.
इन फोटो में हिना खान काफी मासूम सा चेहरा से दिख रही है.हिना खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फोटो अपलोड करते हुए लिखा कि मेरे हाथ में चोट आ गई है.यह होना ही था क्योंकि 2020 है ये.यह फोटो ओर चोट के निशान देखकर उनके फैंस उनको कई प्रतिक्रिया दे रहे है.हिना खान की हाल ही में फिल्म “”विश लिस्ट” रिलीज हुई है जिसको फैंस ने बहुत पसंद किया है.सना खान का जन्म 21 अगस्त 1987 को हुआ है.
वह बचपन से फिल्मी में हीरोइन बनने के सपने देखती थी.उन्होंने अपने मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल हो गया.हिना खान ने बॉलीवुड में डेब्यू 2005 में किया है हिना खान ने बॉलीवुड में डेब्यू के बाद से कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा ।
