दोस्तों आज हम आपसे बात करने जा रहे हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर सबा कमर के बारे में. सभा कमर ने अभी बहुत गंभीर खुलासा किया है. आपको बता दें सबा कमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पर खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी सगाई तोड़ दी है अपने मंगेतर अजीम खान के साथ उन्होंने सारे ही रिश्ते खत्म कर दिए हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात का खुलासा करते हुए लिखा है.आपको बता दें बॉलीवुड फिल्मी दुनिया में हिंदी मीडियम फिल्म में इरफान खान के साथ लीड रोल में देखा गया था सबा कमर को।
आपको बता दें सबा कमर ने यह भी कहा कि अजीम से वो जिंदगी में कभी नहीं मिली हैं. अजीम यौन शोषण,रेप और मौत की धमकी देने जैसे आरोपों से घिरा है।
यहां आप देख सकते हैं सबा कमर के इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट में एक लंबा नोट लिखा हुआ है।
आपको बता दें इस नोट के द्वारा ही सबा कमर ने अपनी सगाई तोड़ने की जानकारी साझा की है।वह सगाई तोड़ने से बहुत खुश भी हैं.अपने नोट में सबा कमर ने लिखा है कि सभी को हेलो मैं बेहद जरूरी एलान करने जा रही हूं बहुत सारी निजी वजह से मैं अजीम खान के साथ सगाई तोड़ रही हूं अब हम शादी नहीं कर रहे हैं।
उम्मीद करती हूं कि आप लोग मेरे फैसले को सपोर्ट करेंगे।जैसे आप हमेशा से करते आए हैं, और मुझे लगता है कि कभी देर नहीं होती है. अगर आपको वक्त पर सच्चाई का पता चल जाए।मैं एक और चीज स्पष्ट कर देना चाहती हूं मैं अपनी जिंदगी में कभी भी अजीम खान से नहीं मिली हूं.हम मोबाइल के जरिए एक दूसरे से जुड़े रहे हैं मेरे लिए बहुत कठिन वक्त चल रहा है. लेकिन बीत जाएगा यह वक्त भी इंशाल्लाह आप सभी को ढेर सारा प्यार।
आपको बता दें सबा कमर की इस पोस्ट पर अजीम खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने सभा के पोस्ट को रिपोर्ट करते हुए लिखा उन्होंने मेरी तरफ की कहानी नहीं बताई है हां यह मेरी गलती थी। वैसे हम आपको यह भी बता दें कि असीम के साथ सगाई की घोषणा के कुछ दिनों बाद ही सभा की एक फैन उजाला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर अजीम खान के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे। जी हां महिला ने यह आरोप लगाए थे कि अजीम खान खुद को महिला बताकर एक प्राइवेट महिला ग्रुप में शामिल हुआ और फिर वहां से निजी जानकारी को सार्वजनिक किया था.उस समय सबा ने असीम का सपोर्ट किया था. लेकिन अब सबा ने अजीम से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं.
