आज समाज अपनी वैज्ञानिक सोच और संस्कार की बात करता है.समाज सभी तरह व्यक्तिगत मूल्यों को दुहाई देता है.समाज में आज नीतिगत मूल्य ओर उनकी समझ को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.आज समाज पुराने रूढ़िवादी सोच से आगे निकलकर नई सोच को विकसित कर रहा है.समाज में विश्व पटल पर आपसी बर्ताव ओर रहन सहन का पाठ पढ़ाया जाता है.जैसे जैसे समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ता जा रहा है समाज में सुधार होता जा रहा है.समाज में स्त्री और पुरुष के मध्य की खाई खत्म होती जा रही है.लेकिन आज हम जिस समाज का हिस्सा है वो समाज आज भी वर्षो पुरानी बेड़ियों में जकड़ा हुआ.जिस बेड़ियों को तोड़ने के लिए ना जाने कितने ही वर्षो से इंतजार हो रहा है.आज समाज भले ही मॉडर्न ओर वैज्ञानिक सोच का दावा करता है लेकिन कहीं ना कहीं समाज में व्याप्त एक बुराई इस दावे को खोखला कर देती है.आज हम जिस बुराई की बात कर रहे है वो सदियों से चली आ रही है और आज के जमाने में अत्यधिक हो गई.अभी हाल ही में हरियाणा के हिसार जिले में दिल दहला देने वाली घटना आई.यह घटना ने समाज को सोचने पर मजबूर कर आखिर कब तक महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार होता रहेगा.हम कितना भी मॉडर्न बन जाए जब तक महिलाएं सुरक्षित नहीं होगी उस समाज को मॉडर्न कहना उचित नहीं होगा.
हिसार के छोटे से गांव से तालुक रखने वाली 19 वर्षीय बालिका ने अपनी बहन,जीजा ओर बहन के देवर पर जबरन रूप से विवाह करवाने ओर इज्जत लूटने का आरोप लगा कर पुलिस ने रिपोर्ट की है.सूत्रों के अनुसार यह मामला आजाद नगर पुलिस थाना देख रहा है.पुलिस के अनुसार 24 नवंबर को पीड़िता अपने घर पर थी.उसकी एक बहन जिसकी शादी एक साल पहले हुई थी वो वहा आती है.पीड़िता से मिलने के बाद उसे कहती में खाटू श्याम जी मंदिर में दर्शन को जा रहे है तुम भी चलो.आपको बता दे पीड़िता की उम्र मात्र 19 साल है एवं वो अपने माता और 2 बहनों के साथ गांव में रहती है.बताया जा रहा है कि उसकी विवाहित बहन ने अपने माता ओर बहन पर दवाब बना रही थी कि उसके देवर राहुल से शादी कर ले जिसको पीड़िता ने नामंजूर कर दिया था.पीड़िता और उनकी बहन पास में खड़ी गाड़ी से खाटू श्याम नारायण जी मंदिर में उनके साथ पीड़िता का जीजा ओर देवर राहुल भी था.पीड़िता के साथ मंदिर में जो कुछ होता है उसे देखकर वो चौंक जाती है.रिपोर्ट के अनुसार वहा राहुल के एक या 2 मित्र ओर उपस्थित होते है.सभी मिलकर पीड़िता को डराते है और दवाब बनाते है की शादी कर ले इन सब मे पीड़िता की बहन भी शामिल होती है.जबरन विवाह के बाद पीड़िता को कानूनी रूप से शादी करने के लिए कोर्ट जाते है वहा भी शादी करते है.पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि दीदी का देवर राहुल हथियार दिखा दिखा कर उसे धमकी दे रहा था कि तेरे परिवार को मार दुगा नहीं तो शादी कर ले.पीड़िता डर जाती है और शादी कर लेती है.
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान के अनुसार पीड़िता की जबरन घर में कैद कर के रखा जाता था और राहुल ने उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश की.युवती के शरीर पर घाव के निशान भी है जो दिखाते है मारपीट भी की गई थी.युवती ने अपने बहन के फोन से लगेगा फोन.पीड़िता ने अपने शादी शुदा बहन के फोन से अपनी मा को फोन कर आत्मबिती बताई.जिसे सुनकर मा ने पुलिस को अपने साथ लेकर अपने बहन के सुसराल गई.पुलिस ने बताया कि हमें पीड़िता गम्भीर हालत में मिली थी.हमने बहन जीजा आईआर देवर राहुल को गिरफ्त में ले लिया है और आगे की जांच जारी है.