इतवार के दिन खाली बैठे पति ने सोचा?
पंखे पर मिट्टी चढ़ी हुई है.
चलो साफ ही करदेता हूं.
बीवी भी खुश हो जाएगी इसलिए.

साफ करने के लिए स्टूल पर चढ़ा तो.
रसोई से देखकर बीवी ज़ोर से चिल्लाई.
सासू माँ, देवर जी,जल्दी आओ लगता है.
ये ब्लू व्हेल के लास्ट लेवल पर पहुँच गए है.