देश के सबसे बड़े एक्जाम सिविल सर्विसेज में 2016 की टॉपर रही टीना डाबी हाल ही में अपनी तलाक की अर्जी पेश की है.टीना डाबी ने सिविल सर्विसेज एक्जाम को पास कर अपनी ट्रेनिग लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में हुई थी.टीना डाबी ने आइएएस टॉप करके देश में खायती प्राप्त की.टीना टाबी ट्रेनिग के बाद राजस्थान काडर की आईएएस अधिकारी बनी.टीना डाबी ने हाल में काफी समय बाद अपनी पोस्ट शेयर की है.टीना डाबी की शादी 2018 में अतहर अमीर से हुई थी वो 2016 बेच के सिविल सर्विसेज एक्जाम के दित्तिय स्थान प्राप्त किया था.
दोनो की मुलाकात आइएएस की ट्रेनिग की दौरान हुई थी.दोनो मे नजदीकियां बढ़ती गई.इस प्यार को शादी के बंधन 2018 में बंध गए.दोनो राजस्थान कैडर के आइएएस अधिकारी है.दोनो के बीच आपसी तालमेल की कमी ओर मनमुटाव में दोनो एक दूसरे से अलग होना चाहते है.यह अर्जी हाल ही में जयपुर सिविल कोर्ट में हाजिर कि गई है.टीना डाबी ने लंबे समय से इस पर बात करते हुए पोस्ट लिखी है.टीना डाबी चहुमुखी प्रतिभा की धनी है उन्होंने दिल्ली के श्री राम महिला कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में मास्टर कि डिग्री ली एवं साथ में गोल्ड मेडलिस्ट भी बनी.टीना डाबी ने पोस्ट में बताया है कि कैसे विपरीत परिस्थितियों में खुद को पॉजिटिव रख पाई है.टीना डाबी ने लिखा कि वे जब भी दुनिया के अनुभव से दुखी हुई है उन्होने किताबो को अपना मित्र माना है.
आपको बता दे टीना डाबी को बचपन से ही किताबें पढ़ने का शोक था.पोस्ट ने देवदत पटनायक को लिखी किताब “माई हनुमान चालीसा” की फोटो भी शेयर की.टीना डाबी ने एक अन्य पुस्तक का जिक्र किया है.यह पुस्तक अमेरिका के महान लेखक अमोर टाउल्स ने लिखी है.इस पुस्तक का नाम है “ए जेंटलमैन मॉस्को” है.यह बुक 2016 में पब्लिश कि गई थी.टीना डाबी ने लिखा कि ये पुस्तक ने मुझे अन्दर से झकजोर के रख दिया है.यह पुस्तक हर एक को पढ़नी चाहिए.
वही टीना डाबी ने इस पुस्तक का सारांश भी लिख कर शेयर किया.वही उन्होंने सबसे इसका सुझाव भी मांगा है.आपको बता दे टीना डाबी दिल्ली की रहने वाली है जो एक हिन्दू परिवार से आती है.दूसरी ओर अतर अमीर एक कश्मीरी मुस्लिम है.दोनो की शादी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रही थी.क्योंकि हिन्दू–मुस्लिम थे.टीना डाबी द्वारा दी गई अर्जी को जयपुर सिविल कोर्ट में मामला चल रहा है.अभी वे फिलहाल जयपुर में वित सचिव पद पर कार्यरत है ।
