अजमेर जिले के श्रीनगर में 105 साल का पति और 101 साल की पत्नी का जोड़ा मिसाल बन गया.पति के गम में डूबी पत्नी सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और 5 घंटे बाद अपने प्राण त्याग दिए.105 साल के भेरू सिंह रावत का गुरुवार को शाम 4 बजे देहांत हो गया था.देहांत के 5 घंटे बाद 101 साल की पत्नी हीरा देवी ने भी अपने प्राण त्याग दिए.70 वर्षीय पुत्र शंकर ने माता-पिता का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया.अंतिम यात्रा में कलेडि, नाथा खेड़ा सहित आसपास के गांव के ग्रामीण मौजूद रहे.
अजमेर श्रीनगर के कालेडी गांव के दोनों बुजुर्ग दंपत्ति का एक ही दिन देहांत होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया.दोनों का विवाह 80 साल पहले हुआ था. ग्रामीण बताते हैं कि दोनों ने अपना जीवन सादगी से जिया और खेती-बाड़ी के काम में मिल-जुल कर हाथ बटाते थे.भैरू सिंह खेती-बाड़ी के काम के बाद गांव में ही परचून की दुकान करता था.6 साल पहले उसे लकवा आ गया था.दोनों अपने 70 वर्षीय पुत्र शंकर के साथ रहते थे.
इनकी अंतिम यात्रा ढोल धमाके के साथ कालड़ी गांव में बैकुंठी के साथ निकाली गई.दोनों की बैकुंठी को माला तथा गुब्बारों से सजाया गया.70 वर्षीय पुत्र शंकर ने माता-पिता को एक ही चिता पर मुखाग्नि दी.एक ही चिता पर अंतिम संस्कार देखकर शमशान पहुंचे लोगों की आंखें नम हो गई.ग्रामीणों ने घर पहुंच कर दोनों को श्रद्धांजलि दी.ग्रामीणों ने इस दम्पति की खबर को अविश्वनीय प्रेम की डोर कहा.
