भारतीय फिल्म जगत की सबसे हिट ओर सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2 के बारे में बात करते है.यह फिल्म एक्शन ओर इमोशन का मिक्सर था.यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी थी.फिल्म में किरदार ओर अभिनय ने सबका दिल जीत लिया था.पूरे भारत की फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कमाई से सबको चौकाया था.इस फिल्म के सफल होने का एक कारण ये भी माना जा रहा है कि बाहुबली 1 में दिखाए गए सीन लोगो के दिल में बस गए थे.बाहुबली 1 में उठे सवाल “कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा” यह सवाल ने लोगो को मजबूर किया की बाहुबली 2 को भी देखे.इसलिए यह फिल्म काफी सफल रही है.कहा जा रहा इसमें बॉक्स ऑफिस पर कलेंक्शन 2000 करोड़ हुआ था.क्या आप जानते है इस फिल्म में अलग अलग स्टार के लिए आवाज़ किसी आर्टिस्ट ने दी है.आज आपको उन आर्टिस्ट के बारे में बताते है और उनकी कमाई कितनी हुई बताएंगे–
1.शरद केलकर–बाहुबली का किरदार प्रभास ने निभाया था.इसे हिंदी में आवाज़ शरद केलकर ने निभाई थी.उनकी आवाज़ को लोगो मे काफी पसंद किया गया.इसके लिए उन्हें तकरीबन 50 लाख रुपए दिए गए थे.
2.स्मिता मल्होत्रा–बाहुबली 2 में देव सेना की लीड हीरोइन अनुष्का शेटी के लिए हिंदी आवाज़ दी थी.आपको बता स्मिता मल्होत्रा स्वयं किसी अभिनेत्री से कम नहीं है.उन्हे इसके किस 5 लाख का चेक मिला था.
3.समयराज ठक्कर–बाहुबली में कटपा का किरदार निभाने वाले साध्यराज के लिए हिंदी में आवाज़ समय राज टक्कर ने दी थी.साउथ के कई बारे स्टार्स के लिए अपनी आवाज़ दे चुके है.इस कार्य के लिए उन्हें 7 लाख रूपए मिले.
4.मौसम–बाहुबली की सिवगामी यानी राम्या कृष्णा को हिंदी बोलने पर अच्छे से नहीं ही रहा था तो मोसम को बुलाया गया था.उन्हे इसके लिए 3 लाख रुपए दिए थे.माता शिवगामी को फिल्म में बाहुबली ओर भल्लार्देव का माता के रूप में दिखाया गया था.उनके अभिनय की सबने सरहा था.
5.मनोज पांडे–बाहुबली के खलनायक भल्लारदेव का किरदार राणा दग्गु बाती ने निभाया था.उनके किरदार में जान मनोज पांडे ने दी.इसके लिए उन्हें 10 लाख रुपए मिले. भाल्लार्देव अक्सर अपने फिल्मी में नगेटिव किरदार करते है.