अपनी खूबसूरती और अदाकारी से सबको दीवाना बना चुकी किम शर्मा का जन्म 21 जनवरी 1980 को हुआ था.किम शर्मा का असली नाम किम मिचेल शर्मा है.उन्होंने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत 2000 में आई फिल्म मोहब्बत से कि थी.यह फिल्म एक विथार्थी ओर टीचर बेस थी.इस फिल्म को डायरेक्ट आदित्य चोपड़ा ने किया था.इस फिल्म में किम शर्मा के अलावा बॉलीवुड के महानायक बिग बी अमिताभ बच्चन,बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और ऐसवर्य राय बच्चन भी थी.इस फिल्म को प्रोड्यूसर यश चोपड़ा ने किया था.यह फिल्म 19 करोड़ में बनी थी.इस फिल्म की कमाई ने सबको चोक दिया और 90 करोड़ रुपए कमाए.इस फिल्म में बेस्ट एक्टर,बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर,बेस्ट साउंड देसिंग बेस्ट स्कैन ऑफ़ द इयर अवॉर्ड से नवाजा गया.इस फिल्म में किम शर्मा को इंटरनशनल इंडियन फिल्म एकेडमी की तरफ से बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड से नवाजा गया.इसके अलावा बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड,बेस्ट स्टोरी,बेस्ट कोंस्टम डिज़ाइन,बेस्ट लिरिस्क, आदि अवार्ड से नवाजा गया.किम शर्मा ने अपने एक्टिंग से सबको अपनी ओर आकर्षित किया और फैंस के दिलो मे बस गई.अपनी पहली फिल्म की सफलता के बाद किम शर्मा को अनेक फिल्मों कर ऑफर मिलने लगे.
किम शर्मा ने तुम से अच्छा कोन कहता है दिल बार बात,खदगम,फिदा,पद्मश्री लालू प्रसाद यादव,यकीन,ताजमहल,नहले पर दहला,छोड़ो ना यार,मगधीरा आदि फिल्मों में काम कर खूब फेम कमाया.कहा जाता है kim शर्मा भारत की खूबसूरत अभिनेत्री की लिस्ट में शामिल है.किम ने अपनी शादी 2010 में अली पांजनी बिजनेसमैन से कि.उसके बाद उन्होने फिल्मों से दूरी बना ली और बॉलीवुड इंडस्ट्री को बाय बाय बोल दिया.लेकिन जिस शादी के लिए उन्होंने सबकुछ छोड़ा था वो ज्यादा चली नहीं होता 2016 में उनका तलाक हो गया.आपको बता दे किम शर्मा और भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी युवराज सिंह से उनके अफेयर्स की बाते बहुत सामने आई थी.
लेकिन वो प्यार परवान नहीं चढ़ पाया है.किम शर्मा की बात करे तो वो अभी 4 साल के अकेले जिन्दगी बीता रही है और बॉलीवुड में एंट्री कि कोशिश कर रही है.वही युवराज सिंह की शादी हो चुकी है और वो अपनी लाइफ में खुशी से जी रहे है.किम शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अपने फोटो से फैंस के बीच आज भी फेमस है.
