बॉलीवुड में अभिनेत्रियां सुर्ख़ियों में बनी रहती है.कुछ अभिनेत्रियां अपने बयानों और अपने कार्य से चर्चा का विषय बनी रहती है.एक ऐसी ही अभनेत्री है कंगना रनौत जो बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे विवादास्पद बयान देने वाली अभिनेत्री है.हमेशा अपने बातो से सुर्खियों में रहती है.कंगना रनौत और दलजीत सिंह की ट्विटर पर किसान आंदोलन को लेकर हो रही बहस ने सबको चोका दिया है.कंगना रनौत और दलजीत सिंह फिर एक ट्विटर कॉमेंट से आमने सामने हो गए है.दरसअल यह मामला कंगना रनौत ने चालू किया है.हाल ही में पंजाबी अभिनेता दलजीत सिंह ने बर्फ में एंजॉय करते हुए अपनी फोटो शेयर की है.दलजीत सिंह ने अपने ट्विटर में यह नहीं बताया फोटो किस जगह की है.
दलजीत सिंह ने उस दौरान नारंगी रंग की जैकेट और सफेद कलर की पेंट पहनी है.दलजीत ने इसके साथ साथ चारो आईआर सफेद चादर से ढकी जमीन के फोटो भी शेयर किए है.दलजीत सिंह के यह फोटो देख कर बॉलीवुड की लफ़ड़ा क्वीन कंगना रनौत ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.कंगना रनौत ने लिखा कि “वाह! मेरे भाई देश में आग लगाकर किसानो को रोड पर बैठाकर लोकल क्रांतिकारी विदेश में ठंड के मजे ले रहा है.वाह! इसे कहते हैं लोकल क्रांतिकारी.
View this post on Instagram
कंगना रनौत ने यह ट्विट दलजीत सिंह पर इसलिए किया था क्योंकि किसान आंदोलन के दौरान दलजीत काफी सक्रिय रहे है आंदोलन की जगह पर आकर धरने दिया है.इस दौरान उनकी बहस कंगना रनौत से भी हुई थी.इसके जवाब में दलजीत सिंह ने ट्विटर पर कंगना की पुरानी ट्विट पोस्ट कर कहा कि ये मत सोचना हम भूल गए.
कंगना रनौत ने इस पर गुस्से में अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि दोस्त वक्त बताएगा कोन सही है कोन गलत.किसानो के हक में कोन बोल रहा था और कोन उनके विरोध में.सो झूठ बोलकर भी एक सच को छुपाया नहीं जा सकता है.तुझे क्या लगता है तेरे कहने से पंजाब मेरे खिलाफ हो जाएगा.ये हो नहीं सकता है क्योंकि ये तेरा वहम है इतने बड़े सपने मत देख.तेरा दिल टूट जाएगा.